Rewa Times Now
सीबीएसई कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा रद करने के लिए पहले सुप्रीम कोर्ट में ममता शर्मा अधिवक्ता ने याचिका दाखिल की थी। अब 12वीं बोर्ड परीक्षा रद नहीं करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका (जनहित याचिका) दायर की गई है। केरल के एक शिक्षक टोनी जोसेफ ने याचिका दाखिल करते हुए कहा कि परीक्षा रद करना छात्रों के लिए एक अनुचित निर्णय होगा। याचिका में कहा गया है कि कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा एक छात्र के जीवन का अभिन्न अंग है और उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इसे रद नहीं किया जा सकता। जबकि पिछले हफ्ते, उच्चतम अदालत में एक और याचिका में सीबीएसई और काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) द्वारा आयोजित कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं को रद करने का आग्रह किया गया था। टोनी जोसेफ द्वारा आज सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका, ममता शर्मा अधिवक्ता द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर पिछली याचिका के विरोध में है।
No comments
Post a Comment