बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के मगधी परिक्षेत्र के बहेरहा स्थित बाड़े मे रखे नर बाघ को राजा मार्तण्ड सिंह जू मुकुन्दपुर भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है कि उक्त नर बाघ को 4 वर्ष पूर्व इसकी माँ टी-25 की मृत्यु के उपरांत अरहरिया नामक स्थान से रेस्क्यू किया गया था। पार्क से मिली जानकारी के अनुसार नर बाघ का लालन-पालन मनुष्यों द्वारा किये जाने के कारण यह मानव उपस्थिति का आदी हो गया था। गत माह वन्यजीव विशेषज्ञों के दल ने इसे स्वच्छंद विचरण हेतु वनों में छोड़े जाने हेतु अनुपयुक्त बताया था।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment