संजय गांधी अस्पताल में भर्ती एक और मरीज की ब्लैक फंगस ने जान ले ली
रीवा/मध्यप्रदेश
रीवा जिले में ब्लैक फंगस ने घातक प्रहार करना शुरू कर दिया है। संजय गांधी अस्पताल में भर्ती एक और मरीज की ब्लैक फंगस ने जान ले ली। इस तरह से ब्लैक फंगस के अटैक से जिले में दूसरी मौत हुई है
ब्लैक फंगस ने युवक के ब्रेन में किया अटैक: पहली मौत संजय गांधी अस्पताल में मैहर से रेफर कराकर लाई गई महिला मरीज की तो दूसरी सतना जिले के ही रामनगर निवासी एक युवक की मौत हुई है भर्ती होने के दूसरे ही दिन युवक की मौत हो गई बताया गया है कि ब्लैक फंगस ने युवक के ब्रेन में अटैक किया था
एमआरआई के दौरान हुआ खुलासा: अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि सतना जिले का रामनगर निवासी युवक कोरोना संक्रमित था ऑक्सीजन के सहारे रखकर उसका उपचार किया जा रहा था हालत न सुधरने पर उसे गत सोमवार सुबह संजय गांधी अस्पताल लाया गया जिसमें ब्लैक फंगस के लक्षण देखे गए एमआरआई जांच के दौरान युवक के ब्रेन में ब्लैक फंगस का अटैक पाया गया उपचार के दौरान मंगलवार शाम करीब पांच बजे उसकी मौत हो गई।
इस घटना से कोरोना संक्रमित अन्य मरीजों में भी ब्लैक फंगस का भय व्याप्त हो गया है। गौरतलब है कि संजय गांधी अस्पताल में ब्लैक फंगस के लक्षण वाले दो तथा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 6 मरीज भर्ती बताये गए हैं। हालांकि इन मरीजों के इलाज के लिए आवश्यक इंजेक्शन तो शासन द्वारा भेजे गए हैं, लेकिन टेबलेट के लिए अभी भी इंतजार किया जा रहा है। ऐसे में इस रोग से पीडि़त मरीजों का इलाज समुचित रूप से नहीं हो पा रहा है इसके लिए आवश्यक दवाइयों का काफी अभाव है जिले के किसी भी मेडिकल स्टोर में न तो इसके इंजेक्शन मिल रहे हैं और न ही टेबलेट फिलहाल मेडिकल कॉलेज प्रबंधन द्वारा इसके लिए शासन से मदद मांगी गई हैं अस्पताल प्रबंधन ने बताया है कि शासन द्वारा मेडिसिन की पहली किस्त जारी कर दी गई है जिसे एक टीम मंगलवार को देर रात जबलपुर से रीवा पहुंची
ब्लैक फंगस से पीड़ित एक व्यक्ति की मौत हो गई है जिसे ब्रेन में अटैक हुआ था जबकि अभी भी विशेष वार्ड में कुल 8 लोगों का इलाज चल रहा है मेडिसिन की पहली किस्त शासन ने जारी कर दी है हमारी एक टीम जबलपुर से मेडिसिन लेकर देर रात रीवा पहुंच चुकी है।
डॉ मनोज इंदुलकर
डीन श्याम शाह मेडिकल कॉलेज ,रीवा
No comments
Post a Comment