मनगवां पुलिस ने लग्जरी कार में आधा कुंटल से अधिक गांजा बरामद किया मौके में तीन आरोपी भी गिरफ्तार किया
रीवा ब्रेकिंग मनगवा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर लग्जरी कार में आधा कुंटल से अधिक गांजा पकड़ा गया है मौके से तीन युवक गिरफ्तार किए गए सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार mangawa TI केपी त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ पकड़े गए आरोपी के घर दबिश देने गए हैं बताया जाता है कि पकड़े गए आरोपियों ने या कबूल नामा किया है कि अभी और भी गांजा का बंडल घर में रखा हुआ है जिसे पुलिस जप्त करने गई है उल्लेखनीय है कि मनगवां क्षेत्र में बड़े पैमाने पर गांजा की डीलिंग होती है कई स्थानों पर यहां फुटकर बिक्री दिन रात जारी है यहां से हटाए पूर्व के थाना प्रभारी यूवी सिंह के देखरेख में गांजा का कारोबार फल फूल रहा था thana के कुछ सिपाही भी इस कारोबार में सलंग्न थे फिलहाल थाना प्रभारी बदलने के बाद गांजा कारोबारियों में अफरा तफरी मची हुई |
No comments
Post a Comment