लॉकडाउन के नाम पर जिले में चल रहे दोहरे कानून को लेकर जिला कांग्रेस ने एसपी कार्यालय सहित शहर व ग्रामीण के सभी थानों का किया घेराव सौंपा ज्ञापन कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा को मिठाई जनता को डंडा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कानून का पालन समानता के आधार पर किया जाए पुलिस अधीक्षक वशूली का खेल खेलना बंद कर जिस तरह व्यापारियों का व्यापार बंद कराया उसी तरह ब्लैक शराब की बिक्री पर भी रोक लगाएं तथा लाकडाऊन के से अभी तक के जिले के सभी शराब दुकानों का स्टॉक रजिस्टर बंदी दिन से जांच कराए असली कारनामा उजागर हो जाएगा।लॉक डाउन का कानून सभी के लिए समान तो भाजपा नेताओं के विरुद्ध भी करें कार्यवाही अन्यथा आगे वृहद स्तर पर होगा जन आंदोलन एसपी कार्यालय में भारी पुलिस बल के बीच धरने पर जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष त्रियुगीनारायण शुक्ला भगत शहर कांग्रेस अध्यक्ष गुरुमीत सिंह मंगू पूर्व विधायक श्रीमती विद्यावती पटेल जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष त्योंथर विधानसभा क्षेत्र के नेता रमाशंकर सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनगवां विधानसभा क्षेत्र की नेता श्रीमती बबीता साकेत में सुबह 11:00 बजे से 1:00 बजे तक धरना देकर पुलिस कप्तान के नाम दोहरे कानून समाप्त करने का ज्ञापन सौंप कर यह मांग किया कि जिले के किसान व्यापारियों आम आदमियों शहर मौलवियों पर लॉकडाउन उल्लंघन के अधिनियम के तहत कार्रवाई का मुकदमा किया गया है तो भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा 5 मई को किए गए धरना एवं करहिया सब्जी मंडी में रीवा विधायक द्वारा लाकडाउन का उल्लंघन करते हुए बैठक करने एवं लगातार शहर में भीड़ के साथ कर रहे निरीक्षण पर संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज करें अन्यथा जो भी लॉकडाउन दौरान मुकदमा दर्ज किए गए हैं वह सभी मुकदमे निरस्त किए जाएं तथा आगामी दिनों में किसी भी आम व्यक्ति को अनावश्यक प्रताड़ित कर मुकदमा कायम ना किया जाए नहीं तो कांग्रेश पार्टी को मजबूरन लॉकडाउन अधिनियम की धाराओं को तोड़कर जन आंदोलन करना पड़ेगा।
rewacongress
No comments
Post a Comment