एसपी कार्यालय सहित थानों में कांग्रेस का धरना 17 मई को --
रीवा 15 मई/ पुलिस कप्तान को पत्र लिखकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष त्रियुगीनारायण शुक्ला भगत, शहर अध्यक्ष गुरुमीत सिंह मंगू, कार्यकारी अध्यक्ष रमाशंकर सिंह ने सबाल करते कहा कि कानून यदि सबके लिए एक है तो जिले में कानून का दोहरा मापदंड क्यो? आम आदमी को लाठी व मुकदमा तो सत्ता दल के लोगो के खिलाफ क्यों नही इसका जबाब जनता आपसे चाहती है। उन्होनें कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए जिला प्रशासन ने धारा 144 लागू कर पूर्ण लाकडाऊन किया, शादी विवाह, धरना प्रदर्शन, राजनैतिक कार्यक्रम सहित धार्मिक कार्यक्रमों पर पूर्ण रोंक लगाया गया , जिसका पालन आपने कराने सड़को पर उतरे। मुख्य विपक्षी दल होने के नाते हमारी पार्टी ने कानून का पालन करते हुए काफी विसंगति पूर्ण आदेशो व कार्यवाहियों के बाद भी जिले व जनता के हित मे चुप रही, लेकिन जिस तरह इन दिनों दो कानून चल रहे हैं उस पर लगता है आपके कार्यवाहियों से जनता के लिए कानून तोड़ना पड़ेगा ऐसी स्थिति न बने इसके लिए जिला कांग्रेस कमेटी यह मांग करती है कि जिले के किसानों, आमजनों व ब्यापरियो के ऊपर लागतार डंडे बरसाने के साथ चलानी कार्यवाही व मुकदमें दर्ज हुए तथा इसी तरह 14 मई को ईद के पर्व पर कानून का उल्लंघन करने वाले शहर के 5 मस्जिद मौलवियों व अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है यदि काननू सबके लिए एक है तो पालन करते हुए नियम विरुद्ध करहिया सब्जी मंडी में हुई रीवा विधायक की उपस्थिति में बैठक पर भी संज्ञान लेकर उपस्थित सभी लोगो के विरुद्ध मामला दर्ज किया जाय एवं कानून का उल्लंघन कर भाजपा द्वारा दिनांक 5 मई को प्रभारी मंत्री व सांसद के उपस्थित में दिए गए धरना पर उपस्थित लोगों के विरुद्ध अभी तक मामला दर्ज नही हुआ क्यों? कारण क्या? यदि कानून सबके लिए एक है तो अविलम्ब धरना देने वाले सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाकर समाचार पत्रों में प्रकाशित कराए तथा सत्ता दल के प्रतिनिधियों व उनके पदाधिकारियो के लिए मुकदमा दर्ज किये जाने का यदि रीवा जिले में प्रावधान नही है तो जिले के ब्यापरियो, किसानों व आम लोगो तथा मौलवियों व अन्य के विरुद्ध जो भी मामला लाकडाऊन उल्लंघन का दर्ज किया गया उसे जनहित में निरस्त किया जाय। कांग्रेस नेताओं ने आगे कहा कि यदि उक्त मांगो पर जनहित में कानून के पालनार्थ अविलम्ब कार्यवाही नही किया गया तो सोमवार दिनांक 17 मई 2021 को मजबूर होकर कानून की अवहेलना करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी शोसल डिस्टेंसिग को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित जिले के सभी ब्लाकों के थानों में 11 बजे से कानून सभी के लिए एक है कि मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी समस्त जबाबदारी पुलिस व जिला प्रशासन की होगी।
Gurmeet_Singh_Mangu
rewacongress
No comments
Post a Comment