रीवा 17 मई विंध्य क्षेत्र के जननायक समाजवादी नेता पूर्व विधायक राम लखन सिंह के पुण्यतिथि पर उनके पुत्र कांग्रेस नेता रमाशंकर सिंह द्वारा जिला हॉस्पिटल बिछिया में भर्ती मरीजों व परिजनों तथा शहर के साईं मंदिर व कोठी कंपाउंड शिव मंदिर के पास रहने वाले गरीबों को भोजन का पैकेट फल मास्क जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष त्रियुगीनारायण शुक्ल भगत शहर कांग्रेस अध्यक्ष गुरुमीत सिंह मंगू, कांग्रेस नेत्री पूर्व विधायक श्रीमती विद्यावती पटेल कांग्रेस नेत्री श्रीमती बबीता साकेत सहित कांग्रेस जनों के उपस्थिति में वितरित किया। जिला हॉस्पिटल बिछिया में कांग्रेस जनों ने विंध्य के किसानों के नेता को याद करते हुए हॉस्पिटल के सिविल सर्जन श्री गुप्ता जी, लैब टेक्नीशियन श्री दिनेश साकेत,और अन्य स्टाफ की मदद से भोजन के पैकेट,मास्क व फल मरीजों के लिए भेंट किया तथा इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने नेता जी को स्मरण करते कहा कि समाजवादी जननायक स्वर्गीय राम लखन सिंह यदि आज जीवित होते तो जिस तरह से जिले में किसानों की हालात मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार में उत्पन्न हुई है उसमें अंकुश लगाने के लिए जिला स्तर पर मुखरता के साथ आवाज बुलंद होती, निरंकुश प्रशासन अपनी हदों में रहकर गरीबों के ऊपर दमन करने में सौ बार सोचता, हालांकि उनके बताए गए मार्ग पर चलते हुए उनके पुत्र रमाशंकर सिंह ने तराई त्योंथर क्षेत्र के किसानों व गरीबों की लड़ाई के साथ जिले में होने वाले अन्याय के विरुद्ध सभी को साथ लेकर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के मार्गदर्शन में लगातार संघर्ष करते रहते है। इस अवसर पर समाजसेवी अधिवक्ता श्री प्रकाश तोमर पंडित रुकमणी कांग्रेस नेता वसीम राजा बृजेंद्र गुप्ता एडवोकेट माजिद खान रफीक अंसारी लल्लू यादव प्रभात सिंह विशाल कुशवाहा आज उपस्थित रहकर स्वर्गीय नेता जी को नमन किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment