Responsive Ad Slot

Latest

latest

क्वारेंटाइन सेंटर के टॉयलेट में गंदगी । देखकर खुद साफ करने लगे सांसद।

Monday, May 17, 2021

/ by REWA TIMES NOW
क्वारेंटाईन सेंटर

व्यवस्थाओं का जायजा लेने निकले सांसद जनार्दन मिश्र टॉयलेट में गंदगी देख खुद ही साफ करने लगे। सोमवार की दोपहर लगभग 1 बजे सांसद मऊगंज जनपद अन्तर्गत सेमरिया कुंजबिहारी ग्राम पंचायत के स्कूल भवन में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर की व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे। हालांकि अभी यहां कोई भी व्यक्ति क्वारेंटाइन नहीं है। सांसद सुविधाओं का जायजा लेते हुए यहां के टॉयलेट तक पहुंच गए, जहां गंदगी देख वे खुद सफाई करने लगे। उन्होंने यहां स्थित दोनों टॉयलेट को चमकाकर ही दम लिया।
ऐसा पहली बार नहीं

सांसद जनार्दन मिश्र द्वारा टॉयलेट की सफाई कोई नई बात नहीं है। पहले स्कूल के टॉयलेट की सफाई करने वाला वीडियो वायरल हो चुका है। जो देश भर में छाया था। अब कोरोना काल में ये वीडियो सामने आया है।

रीवा सांसद अपने अनोखे कार्यों से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। कभी वे गांवों में बच्चों को गंदा देख नहलाने लगते हैं तो कभी मोची के साथ नजर आते हैं। बीते साल सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर उनका हैट सुर्खियों में आया था। सिलाई मशीन से मास्क बनाने को लेकर भी वे चर्चाओं में आए थे। इस "बार वे कोरोना संक्रमित मरीजों के घर पहुंचकर उनका हाल-चाल भी लिया।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo