Responsive Ad Slot

Latest

latest

ओपेन कैप में करोड़ों की धान सड़ी, चबूतरा की बजाए एक लेयर ईंट बिछाकर भंडारित कर दिया लाखों का अनाज

Tuesday, May 25, 2021

/ by REWA TIMES NOW

रीवा, नागरिक आपूर्ति निगम, वेयर हाउस और विपणन संघ के अधिकारियों की अनदेखी के चलते ओपेन कैप में करोडों की धान सड गई, इतना ही नहीं वेयर हाउस और नान अधिकारियों की अनदेखी इस कदर है कि जेपी रोड पर चबूतरा पर ओपेन कैप बनाने की बजाए जमीन पर सिंगल ईंट बिछाकर लाखों रुपए का अनाज भंडारित कर दिया है

विभागीय अधिकारियों में हडकंप मच गया

मामले को पऋिका ने मुददा बनाया तो विभागीय अधिकारियों में हडकंप मच गया, इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद कमिश्नर अनिल सुचारी ने विभागीय अधिकारियों से जानकारी लेने का निर्देश दिया है, जिले में एसडब्ल्यूसी और विपणन संघ के ओपेन कैप में नागरिक आपूर्ति निगम ने लाखों क्विंटल धान रखा हुआ है, समय से मिलिंग नहीं होने के चलते ओपेने कैप में धान सडने लगी है, तीन अलग-अलग ओपेन कैप में 33 हजार क्विंटल धान सडने की गई है, जिसकी कीमत लगभग छह करोड होती है, वेयर हाउस का घूमा में ओपेने कैप हैं, यहां पर एक साल तीन लाख क्विंटल से अधिक धान रखी गई, समय से मिलिंग नहीं होने के चलते करीब 16 हजार क्विंटल से ज्यादा की धान सड गई,

33 हजार क्विंटल से ज्यादा धान सड गई

वेयर हाउस के शाखा प्रबंधक ने कई बार नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक को पऋ लिखा बावजूद इसके समय से उठाव नहीं किए, इसी तरह करहिरया मंडी में 5 हजार क्विंटल और उमरी में 12 हजार क्विंटल से ज्यादा धान सड गई है, कुल मिलाकर तीनों कैप में 33 हजार क्विंटल से ज्यादा धान सड गई है, मामले को पऋिका ने मुददा ने बताया तो जिम्मेदार जागे, बताया गया कि नान प्रबंधक कई दिनों की छुटटी में चले गए, इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद कमिश्नर अनिल सुचारी ने जिम्मेदारों से रिपोर्ट तलब किया है, रिपोर्ट आने के बाद अगली जवाबदेही तय की जाएगी

मिलिंग की प्रक्रिया धीमी, नई धान पर संकट
जिले में नान प्रबंधक की मनमानी के चलते वेयर हाउस से लेकर ओपेन कैप में रखी नई धान पर भी खराब होने का संकट मंडराने लगा है, ओपेन कैप की पॉलीथिन-तिरपाल जर्जर होने के कारण धान के बारदाना पर बारिश की बूंदे टपक रहीं हैं, कई जगहों पर ओपेन कैप में नई धान भी सडने लगी है,

जमीन पर ईंट बिछाकर भंडारित दिया लाखों का अनाज
वेयर हाउस और नागरिक आपूर्ति निगम अफसरो की अनदेखी इस कदर है कि जमीन पर दो फीट का उंचा चबूतरा होना चाहिए, लेकिन, यहां जेपी के सोयाप्लांट परिसर में स्थित सीसी सडक पर वेयर हाउस ने एक ईंट लेयर बिछाकर 25 हजार क्विंटल धान भंडारित कर दिया है, बारिश के दौरान ओपेन कैप में नीेचे की दो लेयर से अधिक धान सडने लगी है, जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते लाखों का अनाज सड रहा है, अभी तक उठाव भी नहीं किया गया, जबकि नान प्रबंधक गोदाम से धान मिलिंग का आदेश दिया है

--वर्जन,

मामला संज्ञान में आया है, नागरिक आपूर्ति निगम से इसकी विस्तृत जानकारी ली जाएगी, रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार अगली कार्रवाई की जाएगी,
--अनिल सुचारी, कमिश्नर, रीवा संभाग



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2RM8FLt
https://ift.tt/3ujGiBF

No comments

Post a Comment

Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo