रीवा/कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग विद्युत यंत्रकीय सम्भाग के द्वारा सुपर स्पेसलियटी हॉस्पिटल की निविदाओं में भारी अनियमितता की गई है जैसे कि
1-उक्त निविदाओं के तैयार किये गये प्राकलन
2-उक्त निविदाओं के स्वीकृति प्राकलन के नाम एवं प्राकलन पर तैयार की गई N I T के नाम पर भिन्नता जैसे कि काम 1 नाम 2
3-ऑनलाइन निविदा प्रकाशन पर निविदा प्रपत्र खरीदने का समय सुबह 9.30 दिनाक 10-5-2021 तथा दैनिक समाचार पत्र के प्रकाशन दिनाँक 29-4-2021 के प्राकाशन पर उक्त निविदाएं खरीदने का समय शाम 5.30मिनट दिनाँक 10-5-2021 रखी गई थी
4- उक्त सभी निविदाएं निविदा क्रमांक 140849-1'6तक ऑनलाइन के माध्यम से डालनी थी तथा समस्त ठेकेदारों को अपने समस्त दस्तावेज ऑनलाइन के माध्यम से ही संलग्न करना अनिवार्य था इसके विरुद्ध कई ठेकेदारों के द्वारा ऑनलाइन GST दस्तावेज संलग्न न करने पर भी निविदाएं खोल दी गई है जो नियम विरुद्ध है
उक्त सम्बन्ध में कई ठेकेदारों के द्वारा ऑनलाइन ऑफलाइन निविदा के समय की भिन्नता को लेकर मीडिया के माध्यम से आपत्ति दर्ज कराई गई कई ठेकेदार समय की भिन्नता को लेकर टेंडर नही डाल सके उक्त सम्बंद में कई ठेकेदारों के द्वारा कार्यालय मे जा कर कार्यपालन यंत्री से मुलाकात करनी चाही व उनके फोन पर सम्पर्क करना चाहा किंतु कोरोना काल के कारण कार्यालय में उनसे सम्पर्क नही हो सका और उनके द्वारा कई ठेकेदारों के फोन नही उठाया गया इस प्रकार कोरोना काल पर भी कार्यपालन यंत्री द्वारा अपनी रोटी सेकने में कोई कमी नही की गई है लगातार निविदाओं में अनियमितता की जा रही विश्ववस्त सूत्र से पता चला है कि कई ठेकेदारों ने निविदा में अनियमितता को लेकर कानूनी कार्यवाही कराने की ठान ली है
No comments
Post a Comment