
CGBSE 10th Result 2021: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CGBSE ) कक्षा दसवीं का परिणाम कुछ देर में जारी कर सकता है। दसवीं के छात्र CGBSE बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। दसवीं का परिणाम राज्य शिक्षा विभाग द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जरिए घोषित किया जाएगा। इस बार दसवीं का रिजल्ट नई मूल्यांकन नीति के आधार पर घोषित किया जा रहा है। इससे पहले कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए स्थगित कर दी गई थी। इसके बाद प्रदेश सरकार ने 10वीं कक्षा के छात्रों का रिजल्ट इंटरनल असेसमेंट के आधार पर तैयार करने का निर्णय लिया था। इस बार इंटरनल असेसमेंट के आधार पर परिणाम घोषित किए जा रहे हैं।
नई नीति में रेग्यूलर स्टूडेंट्स मिनिमम मार्क्स देने का प्रावधान
सगढ़ सरकार की नई मूल्यांकन नीति के मुताबिक रेग्यूलर स्टूडेंट्स जो कोविड-19 के कारण प्रैक्टिकल एग्जाम या प्रोजेक्ट के लिए उपस्थित नहीं हो पाए, उन्हें पास होने के लिए जरूरी मिनिमम मार्क्स दिए जाएंगे। थ्योरी विषय में 75 में से अधिकतम 72 अंक दिए जाएंगे। इसी प्रकार अतिरिक्त विषयों की थ्योरी परीक्षा के लिए 30 में से अधिकतम 29 मार्क्स दिए जाएंगे। 70 में से 68 अंक प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए मान्य होंगे। बता दें कि छत्तीगढत्र में इस साल लगभग 4.61 लाख छात्रों ने कक्षा 10 की परीक्षा देने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। कोरोना वायरस महामारी की वजह से परीक्षा रद्द कर दी गई थी। अब इंटरनल असेसमेंट नीति के आधार पर परिणाम घोषित किए जा रहे हैं।
CGBSE 10th Result 2021: रिजल्ट कैसे करें चेक
रिजल्ट चेक करने के लिए दसवीं के छात्र सबसे पहले छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in, results.cg.nic.in पर जाएं। स्क्रीन पर दिखाई देने पर परिणाम लिंक पर क्लिक करें। अपना पंजीकरण या रोल नंबर दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद अपना परिणाम चेक करें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3v2eGSu
https://ift.tt/3wh7UIN
No comments
Post a Comment