Responsive Ad Slot

Latest

latest

Gujarat NMMS Result 2021 declared: कक्षा 8 के छात्रवृत्ति परिणाम जारी, यहां से करें चेक

Friday, May 14, 2021

/ by REWA TIMES NOW

Gujarat NMMS Result 2021 declared: गुजरात स्टेट एग्जामिनेशन बोर्ड ( Gujarat State Examination Board ) ने 2021 के राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति ( National means cum merit scholarship ) कक्षा 8 के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी है। राज्य-स्तरीय छात्रवृत्ति परीक्षा 2021 में बैठने वाले छात्र अपना परिणाम आधिकारिक वेब पोर्टल sebexam.org पर जाकर देख सकते हैं।

Gujarat NMMS Result 2021: ऐसे करें चेक

परीक्षा में शामिल छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर sebexam.org जाएं और संबंधित लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर एक नई विंडो खुलेगी। राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति ( National means cum merit scholarship ) विकल्प का चयन करें। आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट करें। इसके बाद छात्र NMMS गुजरात गुजरात परिणाम 2021 चेक करें। साथ ही आगामी उपयोग के लिए NMMS गुजरात की मेरिट सूची को डाउनलोड कर लें और एक प्रिंट कॉपी अपने रख लें।

Read More: CBSE 12th Board Exams 2021: सीबीएसई बारहवीं बोर्ड की परीक्षाएं हो सकती हैं रद्द, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स

77,368 उम्मीदवारों ने परीक्षा में क्वालीफाई किया

Gujarat nmms result 2021 declared for class 8 : बता दें कि NMMS गुजरात स्टेट परीक्षा 14 मार्च 2021 को आयोजित की गई थी। कक्षा 8वीं एनएमएमएस गुजरात परिणाम ( Gujarat NMMS Result ) के मुताबिक 77,368 उम्मीदवारों ने परीक्षा में क्वालीफाई किया और 5090 उम्मीदवारों को 2021 की मेरिट सूची में रखा गया है। राज्य शिक्षा बोर्ड के आधिकारिक विवरण के मुताबिक कक्षा 8 के लिए 2021 की NMMS परीक्षा के लिए कुल 1,41,103 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 1,33,302 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार राज्य शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sebexam.org पर जा सकते हैं।

Read More: GSEB SSC Exams 2021 Cancelled: गुजरात 10वीं बोर्ड परीक्षा रद्द, विद्यार्थी अगली कक्षा में होंगे प्रमोट

Web Title: Gujarat nmms result 2021 declared for class 8



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2RicO9F
https://ift.tt/33Fywac

No comments

Post a Comment

Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo