
KIITEE Exam 2021 Slot Booking 2021: कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी ( KIIT ) ने 17 मई, 2021 से KIITEE 2021 के लिए स्लॉट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिन लोगों ने KIITEE 2021 आवेदन फॉर्म भरा है उन्हें kiit.ac.in पर वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा और एक स्लॉट चुनना होगा। हर उम्मीदवार के लिए स्लॉट चुनना जरूरी है। ऐसा इसलिए कि इस बार कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) ऑनलाइन रिमोट प्रॉक्टेड मोड में आयोजित किया जा रहा है।
KIITEE Exam 2021 Slot Booking 2021:
परीक्षा की तिथि 25 से 27 मई
KIITEE 2021 ओडिशा में KIIT की ओर से प्रस्तावित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट है। KIITEE 2021 के लिए स्लॉट बुकिंग की प्रक्रिया जारी है। स्लॉट बुकिंग प्रक्रिया समाप्त होने के बाद सीईटी के लिए मॉक टेस्ट आयोजित किए जाएंगे। KIITEE 2021 25 से 27 मई, 2021 तक आयोजित होने वाला है और उम्मीदवारों को परीक्षा देने के लिए उपलब्ध तिथियों में से किसी एक तिथि के लिए अपना स्लॉट बुक करना होगा।
Read More: VITEEE Exam Slot Booking 2021: वीआईटीईईई के लिए स्लॉट बुकिंग शुरू, यहां से करें आवेदन"
कैसे करें स्लॉट बुक
स्लॉट बुक करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले KIITEE की आधिकारिक वेबसाइट kiitee.kiit.ac.in पर जाना होगा। ध्यान रखने की बात यह है कि उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन पत्र में दर्ज की गई अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि को सही ढंग से नोट कर लें। स्लॉट बुकिंग के लिए लिंक वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध है। उम्मीदवारों को आगे बढ़ने के लिए उस पर क्लिक करना होगा। इसके बाद लॉगिन पेज दिखाई देगा। उम्मीदवारों को अपना आवेदन संख्या और जन्म तिथि सही दर्ज करनी होगी और फिर 'जारी रखें' पर क्लिक करना होगा। लॉग इन करने पर उम्मीदवार KIITEE CET 2021 लेने के लिए अपनी पसंदीदा परीक्षा तिथि और समय स्लॉट का चयन करें। स्लॉट एक बार चुने जाने के बाद उम्मीदवारों को पसंदीदा स्लॉट बुक करने के लिए अपने चयन की पुष्टि करनी होगी। स्लॉट की पुष्टि के बाद उम्मीदवार वेबसाइट से KIITEE 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
पसंदीदा स्लॉट के लिए न करें आखिरी तिथि का इंतजार
KIIT ने KIITEE 2021 परीक्षा स्लॉट की बुकिंग करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे इसे जल्द से जल्द करें क्योंकि संस्थान स्लॉट बुकिंग के लिए पहले आओ-पहले पाओ की नीति का पालन करता है। उम्मीदवार इसकी उपलब्धता के अनुसार ही पसंदीदा स्लॉट बुक कर सकेंगे।
Read More: CBSE Class 12 Board Exam 2021 : सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा पर आज आ सकता है बड़ा फैसला
Web Title: KIITEE Exam 2021 Slot Booking 2021
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3omt2us
https://ift.tt/3fkMaoM
No comments
Post a Comment