Responsive Ad Slot

Latest

latest

MPRDC के लापरवाही के कारण आदिवासी बस्तियों में घुसा पानी विधायक के लेटर का नहीं हुआ प्रभाव।

Tuesday, May 18, 2021

/ by REWA TIMES NOW

बड़ी खबर मऊगंज विधानसभा से

हनुमना से बड़ी खबर
       
खबर मध्य प्रदेश के रीवा जिले के मऊगंज विधानसभा क्षेत्र के हनुमना शाहपुर रोड के अंतर्गत ग्राम पंचायत अर्जुनपुर पैकन  एमपीआरडीसी के द्वारा रोड का निर्माण किया गया। जो या एक लापरवाही साबित हो रहा है। वही जहां अर्जुनपुर के आदिवासी बस्ती की आबादी है। जहां पर पूर्व पानी निकासी के लिए पुल निर्माण किया गया था। जो वहां पर  मकान का  निर्माण किया जा चुका है। जो कि वहां से पानी निकासी होना संभव नहीं है तथा आदिवासियों का मकान बरसात के बारिश होने पर मकान की क्षति एवं ध्वस्त हो जाएगा। ऐसी स्थिति में आदिवासियों द्वारा पंचायत में आपत्तिजनक मांग की अपील की वहीं पंचायत के द्वारा विधायक मऊगंज को ध्यान आकर्षित कराया गया जहां विधायक के द्वारा आश्वासन देकर कार्यवाही के लिए आदेश दिया था जहां एमपीआरडीसी आज तक वहां का निर्माण नहीं कर पायी।जहां दिनांक 18 मई  2021 के बारिश पर पूरे आदिवासी बस्ती में पानी लबालब भर गया एवं जलमग्न हो गया जिससे कच्चे मकान ध्वस्त होने का खतरा बढ़ गया वही जान मान की हानि हो सकती है वही गुस्साए ग्रामीणों ने कलेक्टर कमिश्नर से मांग की है उनके बस्तियों में उचित व्यवस्था एमपीआरडीसी तत्काल कराया जाए।अब यह देखना होगा कि एमपीआरडीसी के द्वारा निर्माण कब किया जाता है या खोखला साबित होगा?

No comments

Post a Comment

Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo