बड़ी खबर मऊगंज विधानसभा से
हनुमना से बड़ी खबर
खबर मध्य प्रदेश के रीवा जिले के मऊगंज विधानसभा क्षेत्र के हनुमना शाहपुर रोड के अंतर्गत ग्राम पंचायत अर्जुनपुर पैकन एमपीआरडीसी के द्वारा रोड का निर्माण किया गया। जो या एक लापरवाही साबित हो रहा है। वही जहां अर्जुनपुर के आदिवासी बस्ती की आबादी है। जहां पर पूर्व पानी निकासी के लिए पुल निर्माण किया गया था। जो वहां पर मकान का निर्माण किया जा चुका है। जो कि वहां से पानी निकासी होना संभव नहीं है तथा आदिवासियों का मकान बरसात के बारिश होने पर मकान की क्षति एवं ध्वस्त हो जाएगा। ऐसी स्थिति में आदिवासियों द्वारा पंचायत में आपत्तिजनक मांग की अपील की वहीं पंचायत के द्वारा विधायक मऊगंज को ध्यान आकर्षित कराया गया जहां विधायक के द्वारा आश्वासन देकर कार्यवाही के लिए आदेश दिया था जहां एमपीआरडीसी आज तक वहां का निर्माण नहीं कर पायी।जहां दिनांक 18 मई 2021 के बारिश पर पूरे आदिवासी बस्ती में पानी लबालब भर गया एवं जलमग्न हो गया जिससे कच्चे मकान ध्वस्त होने का खतरा बढ़ गया वही जान मान की हानि हो सकती है वही गुस्साए ग्रामीणों ने कलेक्टर कमिश्नर से मांग की है उनके बस्तियों में उचित व्यवस्था एमपीआरडीसी तत्काल कराया जाए।अब यह देखना होगा कि एमपीआरडीसी के द्वारा निर्माण कब किया जाता है या खोखला साबित होगा?
No comments
Post a Comment