
नई दिल्ली। मेजबान इंग्लैंड (England Cricket Team) के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) और फिर भारत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल खेलने के लिए न्यूजीलैंड की टीम (NZ Cricket Team) लंदन पहुंच गई है। न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने कहा है कि टीम के बाकी सदस्य सोमवार को पहुंचेंगे।
यह भी पढ़ें—सचिन तेंदुलकर का छलका दर्द, बोले-'10-12 साल टेंशन में गुजारे, रात को सो भी नहीं पाता था'
एनजेडसी ने एक बयान में कहा, ‘टिम साउदी, बीजे वाटलिंग, रॉस टेलर और नील वेग्र साउथम्पटन में टीम के साथ जुड़ने के लिए सोमवार दोपहर (न्यूजीलैंड समय) ऑकलैंड से रवाना होंगे। मालदीव स्थित कप्तान केन विलियम्सन, काइल जैमिसन, मिशेल सेंटनर, टीम फिजियो टॉमी सिमसेक और ट्रेनर क्रिस डोनाल्डसन सोमवार (यूके समय) पर पहुंचेंगे।’
विलियम्सन और टीम के बाकी सदस्य स्टाफ आईपीएल (IPL) के स्थगित होने के बाद मालदीव चले गए थे, जहां वे क्वरंटीन में थे। वे मालदीव से सीधे इंग्लैंड पहुंचे हैं। बल्लेबाज विल योंग भी सोमवार को टीम से जुड़ेंगे और फिर इसके बाद आइसोलेशन में रहेंगे।
यह भी पढ़ें—धनश्री वर्मा के बाद मुश्किल दौर से गुजर रहे युजवेंद्र चहल का छलका दर्द, शेयर किया इमोशनल पोस्ट
बोर्ड ने कहा, ‘ट्रेंट बोल्ट रविवार को आइसोलेशन खत्म होने के बाद अपने परिवार को देखने के लिए माउंट माउंगानुई जाएंगे। इंग्लैंड में रहते हुए वे बाहरी संपर्क और संचरण के जोखिम को सीमित करने के लिए एक ‘नियंत्रित टीम वातावरण’ में काम करेंगे। सभी सदस्योंं का प्रतिदिन कोविड टेस्ट होगा।’
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3onczWR
https://ift.tt/2Qsx5sO
No comments
Post a Comment