Responsive Ad Slot

Latest

latest

रीवा/गुढ़ - पूर्व विधायक राजेंद्र मिश्रा नें बदवार सीतापुर पहुँचमार्ग में ध्वस्त पुलिया का किया निरीक्षण।

Friday, June 25, 2021

/ by REWA TIMES NOW

उक्त सड़क निर्माण के सम्बन्ध में राजेंद्र मिश्र जी ने मध्य प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव से मुलाकात कर दिया था ज्ञापन

बरसैता - गुढ़ विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत बदवार से सीतापुर पहुँचमार्ग के ग्राम बरसैता में दो महीना पहले लाखों रुपए की लागत से बनीं पुल पहली ही बरसात में ध्वस्त हो गई थी।पुल बह जानें के कारण बदवार से सीतापुर तक निकलनें वालें वाहन व यात्रियों में त्राहिमाम मचा हुआ था।आम जनता की इस बिकट समस्या को देखते हुए गुढ़ क्षेत्र के पूर्व विधायक राजेंद्र मिश्रा नें मध्य प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव से मुलाकात करके इस पुल के बह जानें के कारण आवागमन अवरुद्ध होनें की जानकारी देते हुए पुल निर्माण एवं सड़क निर्माण में हुए व्यापक भ्रष्टाचार के उच्च स्तरीय जाँच की माँग किया था । मंत्री गोपाल भार्गव जी नें ज्ञापन लेते हुए इसकी उच्च-स्तरीय जाँच के आदेश जारी करते हुए पूर्व विधायक राजेन्द्र मिश्रा को आश्वस्त किया था कि दोषी अधिकारियों के ऊपर तुरन्त कार्यवाही की जायेगी साथ ही माननीय लोक निर्माण मंत्री नें पुल ध्वस्त होनें की बात को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल इंजीनियर इन चीफ को दिशा निर्देश दिया था कि पुल निर्माण कार्य तत्काल प्रारम्भ किया जाय ताकि आवागमन सुचारू रूप से प्रारंभ हो सके। 

इसी तारतम्य में आज पूर्व विधायक राजेन्द्र मिश्रा नें बदवार से सीतापुर पहुँचमार्ग के मुख्य सड़क ग्राम बरसैता में ध्वस्त हुए पुल का निर्माण कार्य एवं वर्तमान की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया।ग्राम बरसैता निवासी बालेन्द्रशेखर मिश्रा , कुन्देश्वर द्विवेदी,दिनेश नारायण पिड़िहा,महेन्द्र उपाध्याय,भृगुनाथ पाण्ड़ेय,अर्चना त्रिपाठी,कृपाशंकर मिश्रा एवं सरपंच प्रतिनिधि सहित अन्य गणमान्य नागरिकों नें श्री मिश्र को वास्तविक स्थिति दिखाते हुए ध्वस्त पुल के कारण होनें बाली कठिनाइयों से अवगत कराया।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo