ICSE, ISC Result 2021:आज तीन बजे आएगा ICSE, ISC का रिजल्ट
ICSE ICS RESULT 2021 का परिणाम आज दोपहर 3:00 बजे घोषित होगा काउंसिल फॉर थे इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन CISCE ने ICSE आर ICS परिणाम घोषित करने की तारीख कल ही जारी कर दी थी और आज इसका परिणाम 3:00 बजे दोपहर में आएगा।
ICSE ISC result 2021 कब और कहा जारी होगा?
ICSE और ISC ka result आज दिनांक 24 जुलाई 2020 को 10वीं और 12वीं दोनों की परिणाम घोषित होगा जिन विद्यार्थियों ने इस साल आईसीएसई आईएससी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था वह आज दोपहर 3:00 बजे CISCE www.cisce.org की वेबसाइट में जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं |
कैसे बनेगा रिजल्ट
मूल्यांकन नीति के अनुसार बोर्ड परिणाम तैयार करने के लिए पिछले क्लास में हासिल किए गए मार्क्स के आधार पर रिजल्ट घोषित होगा।
No comments
Post a Comment