Rewa News:आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत,आधा दर्जन झुलसे
रीवा/मध्यप्रदेश
गत रविवार को जिले में हुई झमाझम बारिश के बीच आकाशीय बिजली ने जमकर तांडव मचाया है आकाशीय बिजली गिरने के कारण जहां दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग चपेट में आने के कारण झुलस गए। जिन्हें इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मरने वाले दोनों युवकों के स्वजनों को पीएम के बाद शव सुपुर्द कर दिया गया है स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा प्राकृतिक आपदा कोष से उन्हें आर्थिक मदद देने की बात कहीं जा रही है जिसके लिए संबंधित पटवारी को एसडीएम द्वारा प्रकरण तैयार करने के लिए निर्देशित किया जा चुका है।
पहली घटना
रविवार की देर शाम बिछिया थाना अंतर्गत भटलो में खेत में काम कर रहे एक किसान के ऊपर आकाशीय बिजली गिर जाने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक की पहचान गुड्डू उपाध्याय उम्र 48 वर्ष के रूप में की गई है आनन-फानन में परिजनों द्वारा गुड्डू उपाध्यक्ष संजय गांधी अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के दौरान मृत घोषित कर दिया था।
दूसरी घटना
आकाशीय बिजली गिरने की दूसरी घटना जिले के गोविंदगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम पाती में घटी है जहां पर किसान गिरीश प्रसाद मिश्रा अपने परिजनों के साथ खेत में रोपा लगाने का काम कर रहे थे इसी बीच हो रही रिमझिम बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिर पड़ी जिसके कारण गिरीश प्रसाद मिश्रा की मौके पर मौत हो गई जबकि अन्य 3 लोग बुरी तरह से झुलस गए जिन्हें इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया था जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत में ना केवल सुधार हो गया बल्कि उन्हें घर रवाना कर दिया गया है।
तीसरी घटना
आकाशीय बिजली गिरने की तीसरी घटना जिले के सोहागी थाना अंतर्गत सोहागी पहाड़ पर घटी है जहां बकरी चरा रहे तीन चरवाहे गंभीर रूप से झुलस गए थे जिन्हें आसपास के लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र त्योंथर लेकर पहुंचे थे जहां प्रारंभिक उपचार के बाद उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है।
No comments
Post a Comment