प्रदेश के अधिकारियों-कर्मचारियों की पेंशन में सरकार ने अपने अंशदान में 4% का इजाफा किया है। जी हां, राज्य सरकार 2005 के बाद भर्ती हुए अधिकारियों-कर्मचारियों की पेंशन में इजाफा किया है। वित्त विभाग ने इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया है। 11 मई को शिवराज कैबिनेट ने मंजूरी दी थी।
बता दें कि फिलहाल राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) के तहत कर्मचारी और सरकार 10-10% अंशदान जमा करते हैं। ज्ञात हो कि सीएम ने बजट सत्र के दौरान राष्ट्रीय पेंशन योजना में 4% अंशदान बढ़ाने की सैद्धांतिक सहमति दे दी थी, लेकिन कोविड 19 के चलते उस समय प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिली थी।
वहीं सूत्रों की मानें तो साल 2005 के बाद भर्ती अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए अंशदायी पेंशन योजना लागू है। इसके तहत जितना अंशदान कर्मचारी जमा करते हैं, उतनी ही राशि राज्य व केंद्र सरकार भी मिलाती है।
दरअसल, वर्तमान में राष्ट्रीय पेंशन योजना (National Pension Scheme) के अंतर्गत राज्य सरकार 10 फीसदी अंशदान देती है। लेकिन केंद्रीय कर्मचारियों की तरह शिवराज सरकार ने इसे 4 फीसदी और बढ़ा दिया है।
No comments
Post a Comment