रीवा। पुलिस और प्रशासन की लाख कसावट के बावजूद चोरी छुपे चाट और समोसे की दुकानें, ठेले गलियारों में खुले रहते हैं। सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली की बिन्ध्य बिहार कॉलोनी में रेलवे पुल के पास एक चाट का ठेला विगत 3 दिनों से लगातार लगाया जा कर न सिर्फ यातायात बाधित कर रहा है बल्कि कोविड-19 का उल्लंघन करते हुए भारी भरकम भीड़ भी लगवा रहा है।
स्थानीय निवासियों की सूचना पर आज सायं के समय सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंचकर चाट के ठेला को हटवाया और दोबारा खड़े करने पर कार्यवाही की धमकी भी दी।
No comments
Post a Comment