Rewa Times Now
स्कूल,कॉलेज खोलने के लिए मंत्री समूह का गठन
● मार्केट सुबह 11 से शाम 5 बजे तक खोलने की अनुशंसा।
● अंतिम निर्णय जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप लेंगे।
●इंदौर-भोपाल में ज्यादा छूट नहीं
● अनलॉक की गाइड लाइन 1 जून से 15 जून तक लागू रहेगी।
● 31 मई को सभी मंत्री कोविड प्रभार वाले जिलों में रहेंगे।
म.प्र. में अनलॉक-1 के लिए जारी की गयी एडवाइजरी
1 जून से खुलने वाले अनलॉक 1 को लेकर गृह विभाग ने जारी किए एडवाइजरी
एडवाइजरी के तहत जिले के कलेक्टर लेंगे निर्णय,
▪️राशन, दुग्ध, सब्जी और कॉलोनियों की दुकान खुल सकेंगी,
▪️थिएटर, स्विमिंग पूल, मॉल, पिकनिक स्पॉट और ऑडिटोरियम रहेंगे बन्द,
▪️स्कूल, कॉलेज भी रहेंगे बन्द, ऑनलाइन चलेंगी क्लासेस,
▪️धार्मिक स्थल में एक बार में 4 से ज्यादा लोगों को नही होगी अनुमति,
▪️शादी समाहरोह में 20 लोगों से ज्यादा की नही होगी अनुमति,
▪️अंतिम संस्कार में 10 से ज्यादा लोग नही हो सकेंगे शामिल,
▪️हर रविवार को रहेगा कोरोना कर्फ्यू, शनिवार शाम 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक रहेगा कर्फ्यू,
▪️प्रदेश के गांव को भी बांटा गया रेड, येलो और ग्रीन झोन में,
▪️परिवहन भी किया गया कोविड-19 की गाइड लाइन के तहत शुरू,
▪️ऑटो और टैक्सी में नही बैठ सकेंगे 2 सवारियों से ज्यादा,
▪️जो नियम नही मानेगा उसकी दुकाने भी सील होंगी माक्स नही पहनने पर जुर्माना कार्यवाही होगी,
▪️अगर रेड ज़ोन में कोई वार्ड आता है उस वार्ड की पूरी गतिविधि बन करना पड़ेगा,
▪️1 जून से भले ही जनता कर्फ्यू खुल जाए ये कमेटी कल तय कर ले,
लेकिन शनिवार से सोमवार तक जनता कर्फ्यू लागू ही रहेगा ।
No comments
Post a Comment