Responsive Ad Slot

Latest

latest

रीवा-जिला कांग्रेस कमेटी ने किया प्रदर्शन

Monday, May 17, 2021

/ by REWA TIMES NOW

एसपी कार्यालय का घेराव कर सौंपा ज्ञापन

रीवा


लाकडाउन के नाम पर जिले में चल रहे दोहरे कानून को लेकर जिला कांग्रेस ने एसपी कार्यालय सहित शहर व ग्रामीण के सभी थानों का घेराव कर ज्ञापन सौपा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा को मिठाई जनता को डंडा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कानून का पालन समानता के आधार पर किया जाए पुलिस अधीक्षक वसूली का खेल खेलना बंद कर जिस तरह व्यापारियों का व्यापार बंद कराया उसी तरह अवैध शराब की बिक्री पर भी रोक लगाएं।

लाकडाउन से अभी तक के जिले के सभी शराब दुकानों का स्टॉक रजिस्टर बंदी दिन से जांच कराए। असली कारनामा उजागर हो जाएगा। लाकडाउन का कानून सभी के लिए समान तो भाजपा नेताओं के विरुद्ध भी करें। कार्रवाई अन्यथा आगे वृहद स्तर पर जन आंदोलन होगा। एसपी कार्यालय में भारी पुलिस बल के बीच धरने पर जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष त्रियुगीनारायण शुक्ला भगत शहर कांग्रेस अध्यक्ष गुरुमीत सिंह मंगू पूर्व विधायक विद्यावती पटेल जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष त्योंथर विधानसभा क्षेत्र के नेता रमाशंकर सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनगवां विधानसभा क्षेत्र की नेता बबीता साकेत में सुबह धरना देकर पुलिस कप्तान के नाम दोहरे कानून समाप्त करने का ज्ञापन सौंपा।

धरना देकर ज्ञापन पत्र सौंपा

समान थाना में अमृत लाल मिश्रा, रवि तिवारी महेश त्रिपाठी, रामकृष्ण ताम्रकार तथा महिला कांग्रेस ने सिविल लाइन थाना का किया घेराव महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष वंदना श्रीवास्तव वरिष्ठ पूर्व पार्षद नजमा बेगम के नेतृत्व में महिला कांग्रेस नेताओं ने सिविल लाइन थाना में सुबह 11ः00 बजे से धरना देकर पुलिस प्रशासन द्वारा किए जा रहे जिले में दोहरे कानून को लेकर धरना देकर ज्ञापन पत्र सौंपा। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में सिमरिया शाहपुर सिरमौर, जबा डभौरा त्योंथर, चाकघाट, सोहागी, सोनौरी, गढ़, लालगांव, मनगवां गंगेव रायपुर कर्चुलियान गुढ़ गोविंदगढ देवतालाब मनगवां नईगढती मऊगंज शाहपुर हनुमाना मैं भी ब्लॉक कांग्रेस सदस्यों के नेतृत्व में धरना देकर ज्ञापन पत्र सौंपा गया है 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo