पी जी बी टी मे पुलिस ले सकती है एक्शन
एडूसेट कक्ष से कैमरा और क्म्प्यूटर गायब होने का मामला
एडू सेट प्रभारी से हो सकती है पूँछ ताँछ
विश्व विद्यालय थाने मे दर्ज है मामला
संभाग के इकलौते शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय रीवा के एडूसेट कक्ष से लाखों रुपये के कैमरे एवं क्म्प्यूटर गायब होने के मामले मे जल्द ही पुलिस कार्यवाही कर सकती है।गौरतलब है की शासकीय शिक्षा महाविद्यालय (पी जी बी टी )रीवा के एडूसेट कक्ष से लगभग दो वर्ष पहले लाखों रुपये के कीमती कैमरे और क्म्प्यूटर गायब हो गये थे और कक्ष का ताला बन्द रहा आया था। जिस पर तत्कालीन प्राचार्य प्रफुल्ल शुक्ला ने विश्व विद्यालय थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई थी।पुलिस ने निरीक्षण और पूँछ ताँछ के बाद प्रथम दृष्टया अमानत मे खयानत की आशंका के मद्देनजर संबंधितों से पूँछ ताँछ की थी।
लेकिन बाद मे मामले को ठंडे बस्ते मे डालकर दबा दिया गया था।किन्तु बीते दिवस एक समाचार पत्र ने पी जी बी टी से लाखों रुपये के कैमरे और क्म्प्यूटर गायब होने सम्बन्धी खबर को प्रमुखता से छापा था।जिसके बाद पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह के संज्ञान मे उक्त मामला आने के बाद उनके निर्देश पर एक बार पुन: पुलिस उक्त मामले को खंगाल सकती है तथा जल्द ही नये सिरे से पूँछ ताँछ की कार्यवाही शुरु कर सकती है।
गौरतलब है की महाविद्यालय मे लम्बे समय से पदस्थ एक प्राध्यापक एडू सेट के प्रभारी हैं और वर्तमान मे एडू सेट कक्ष मे एडूसेट प्रभारी और एडू सेट कक्ष प्रभारी के विवाद के चलते दो ताले लगे हुये हैं जो की सालों से बन्द हैं।
देखना है तेजतर्राट पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह कब तक इस मामले मे एक्शन मोड़ मे आते हैं और लाखों रुपये के उपकरण गायब करने वाले पुलिस के शिकंजे मे आते हैं या एक बार पुन: सेटिंग करने मे कामयाब हो जाते हैं।
No comments
Post a Comment