Responsive Ad Slot

Latest

latest

रीवा/जवा - कुटिहा टोला में आरोपी ने अपनी पत्नी को मार कर रसोई घर में गाड़ा।

Sunday, June 27, 2021

/ by REWA TIMES NOW

भाई एवं पड़ोसियों के सूचना पर 
जवा पुलिस और एफ़एसएल टीम रीवा और जवा तहसीलदार के  उपस्थिति में शव को निकाल रही है ।जवा पुलिस कर रही जांच।

रीवा/जवा - मामला जवा तहसील के  जवा थाना अंतर्गत  ग्राम पंचायत गाढ़ा 138 के कुटिहा टोला का है जहा से  एक सख्स ने आपसी विवाद पर अपनी पत्नी को मार कर रसोई घर पर गाड़ दिया था जिसकी जानकारी आरोपी के भाई  एवं  पड़ोसियों के द्वारा जवा पुलिस को दी गयी थी  जहा पर जवा पुलिस और एफ़एसएल  टीम रीवा  ने घटना स्थल पर पहुच कर शव को निकाल कर पीएम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा भेजा गया ।

बताया जाता है कि कुटिहा टोला के रामराज मांझी पिता बुद्धिलाल  माझी ने अपनी पत्नी शांति देवी  उम्र 40 से आये दिन मारपीट किया करता था  और कल भी मारपीट की थी  विवाद ज्यादा बढ़ जाने पर  कल 26 जून 2021 को  रात्रि करीब 10 बजे के आसपास अपनी  पत्नी को जान से मारकर रसोई घर में गाड़ दिया था जिसकी जानकारी आज 27 जून 2021 को सुवह 10 बजे आरोपी के भाई और पड़ोसियों ने  जवा थाने को दी।

जहा पर जवा पुलिस ने प्राथमिक धारा 302, 201 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में जुट गई है 
जो जांच के बाद ही कहा जा सकता है,कि हकीकत क्या है।

उक्त कार्यवाही में जवा थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल, उपनिरीक्षक एल पी बुनकर, उपनिरीक्षक वीपी वर्मा, प्रधान आरक्षक कल्याण पांडेय, आरक्षक देवेंद्र शुक्ला, एफ़एसएल टीम रीवा, जवा तहसीलदार चंद्रमणि सोनी मौजूद रहे।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo