लोगो को सुनी जनसमस्या व संबधित विभाग से किया त्वरित बात
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल द्वारा सिरमौर विधानसभा के तराई अंचल के डभौरा गेदुरहा पनवार लटियार अतरैला बरूआर चौखंडी रामबाग किरहाई डगडैया बरौली ठकुरान जवा रतनी आदि गावो मे जाकर लोगो के सुख दुख मे सम्मलित हुये और सभी गावो मे लोगो से मिलकर उनकी जन समास्याओ को सुना साथ ही संबधित विभाग से बात कर त्वारित निराकरण करने का आदेश दिया इस मौके पर प्रमुख रूप से कांग्रेस नेता रमेश पटेल रावेन्द्र बहादुर सिंह रामबदन सिंह पटेल शिखर सिंह बघेल राहुल तिवारी आदि बडी संख्या में लोग मौजूद रहे
No comments
Post a Comment