रीवा - आदरणीय डॉ.इलैयाराजा टी जी ( कलेक्टर रीवा ) के अपील पर दिनांक 26 जून 2021 को बृहद रक्तदान शिविर में मनोज सिद्धार्थ शासकीय बिधि महाविद्यालय की तरफ से सामाजिक हित में ब्लड डोनेट करने का निर्णय लिया
और हमारे लिए 26 जून खास इसलिए भी था क्योंकि हमारे महान समाज सुधारक क्षत्रपति साहू जी महाराज की जयंती जयंती भी थी। इसलिए समाज हित में भारतीय रेडक्रास सोसाइटी रीवा और संजय गाँधी हॉस्पिटल रीवा को ब्लड डोनेट किया तथा आदरणीय कलेक्टर साहब के साथ 10 मिनट तक सामाजिक चर्चा भी कर उनके साथ फोटो सेल्फी यादगार के लिए लिया साथ में हमारे मित्र अजायब मांझी जी ने भी अग्रणी भूमिका का निर्वहन किया।
जय भीम - जय भारत - जय संविधान
No comments
Post a Comment