रीवा। रीवा में लोकायुक्त पुलिस ने वक्फ कमेटी के जिला अध्यक्ष को एक लाख रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। उसके द्वारा पांच लाख रुपए के रिश्वत की मांग की जा रही थी। सूचना मिलने पर लोकायुक्त पुलिस की रीवा टीम ने शहर के गुढ़ चौराहे के पास उसे रिश्वत लेते हुए धर दबोचा और अगली कार्रवाई के लिए उसे पुलिस कंट्रोल रूम लाया गया। बताया गया है कि शिकायतकर्ता मोहम्मद अनस अब्बासी पिता मोहम्मद मुस्लिम सोनू उम्र 32 वर्ष अध्यक्ष प्रबंध समिति इन्तजामिया कमेटी वक्फ छोटी दरगाह रीवा निवासी निपनिया चौराहा रीवा द्वारा लोकायुक्त एसपी के पास शिकायत की गई थी कि उसे पद से हटाने के लिए इरफान खान पिता शहबान खान उम्र 30 वर्ष अध्यक्ष जिला वक्फ कमेटी रीवा द्वारा 5 लाख रुपए की मांग की जा रही है। शिकायत की तस्दीक पर 1 लाख रुपये मांगने की पुष्टि होने पर 29 जून को इरफान खान जिला अध्यक्ष को 1 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। लोकायुक्त की यह ट्रेप कार्रवाई उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार द्वारा स्टाफ के साथ की गई है। आरोपी को पकड़कर पुलिस कंट्रोल रूम लाया गया है, जहां पर अगली प्रक्रिया चल रही है।
नेताओं का करीबी रहा है आरोपी
आरोपी इरफान इनदिनों भाजपा से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। इसके पहले वह कांग्रेस पार्टी में था और प्रमुख नेताओं के साथ रहता था। नेताओं की सिफारिश पर ही उसे शासन द्वारा इतनी कम उम्र यह महत्वपूर्ण पद दिया गया था।
No comments
Post a Comment