आदिवासी जनजाति से बिलॉन्ग करने वाली दीपिका कुमारी महतो 2012 से इंटरनेशनल तीरंदाजी खिलाड़ी हैं. कल उन्होंने तीरंदाजी विश्व कप प्रतियोगिता में तीन गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया.
दीपिका कुमारी महतो द्वारा 2012 से 2021 के बीच जीते गए गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मैडल की सूची.
वर्ल्ड कप में - 10 गोल्ड, 13* *सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज.
एशियन गेम्स - 1 ब्रॉन्ज.
कॉमनवेल्थ गेम्स - 2 गोल्ड.
एशियाई चैंपियनशिप - 1 गोल्ड, 2 सिल्वर, गोल्ड 1.
वर्ल्ड चैंपियनशिप - 2 सिल्वर.
अपने खेल जीवन में कुल 37 गोल्ड मेडल जीतने वाली दीपिका कुमारी महतो का जन्म झारखंड में जनजाति परिवार में हुआ. पिता शिवनारायण महतो ऑटो चालक और माता रांची मेडिकल कॉलेज में नर्स थीं.
आम खाने की लालच में आम के पेड़ों पर निशाना साधने लगीं. सटीक निशाना साधने के गुण के तीरंदाज बनने के आकांक्षा को जन्म दिया. माता पिता की माली हालत खराब थी वे अपनी बेटी का उत्साह तो बढ़ा सकते थे लेकिन ओलंपिक वाली महंगी धनुष बाण खरीदकर नही दे सकते थे.
दीपिका ने एकलव्य की तरह अपने धनुष बाण परंपरागत तरीके बांस से बनाकर अभ्यास करने लगी. तीरंदाज चचेरी बहन विद्या कुमारी की हौसला अफजाई से टाटा तीरंदाजी एकेडमी में दाखिला लिया. इसके बाद दीपिका कुमारी महतो अपनी काबिलियत के बल पर देश का नाम रोशन करते गयीं.
लेकिन उन्हें वह साइना नेहवाल और पीवी सिंधू की तरह पद सम्मान प्यार और पब्लिसिटी नही मिली जिसकी वो हकदार हैं.
No comments
Post a Comment