भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने रीवा जिले के प्रभारी मंत्री को किसानो की विभिन्न समस्याओ के शीघ्र निराकरण के लिए झापन सौपा
रीवा भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने मध्यप्रदेश के किसानो की समस्याओ के तत्काल निराकरण करने के लिए रीवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री बिसाहू लाल सिंह नागरिक आपूर्ति एव खाद्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन को माग पत्र सौपा प्रमुख मागो मे रीवा जिले की 148 सेवा सहकारी समितियो से सदस्य किसानो को खाद दी जाय निर्देशित किया जाय रीवा जिले मे 148सेवा सहकारी समितिया है किसान खाद के लिए चक्कर लगा रहे है कहा जा रहा है की सरकार का निर्देश है कि जिन किसानो की भूमि किसी दूसरे बैक मे बन्धक है उन्हे अब खाद नही मिलेगी भाले वो सेवा सहकारी समितियो के सदस्य है उनके शेयर जमा है ऐसे मे किसान क्या करे सोचे रबी एव खरीफ के कर्ज कोरोना महामारी के कारण एव गेहू के समर्थन मूल्य की खरीदी के कारण 30जून तक अदा करने की तिथि थी जिन किसानो ने सेवा सहकारी समितयो के कर्ज इस आशा के साथ जमा कर दिए की सेवा सहकारी समितियो से खाद कर्ज मे मिल जाएगी किन्तु मिल नही रही डीजल खाद बीज सभी महगे के सी सी के कर्ज कृषि यंत्रो की किस्त सेवा सहकारी समितियो के कर्ज जमा करने के बाद सेवा सहकारी समितियो से किसानो को खाद नही मिल रही है नगद मे खरीदने के लिए पैसे कहा से लाए।ऐसे मे सभी किसान तो खाद नगद मे नही ले पाएंगे ।समय रहते किसानो को जो सेवा सहकारी समितियो के सदस्य है सभी को तत्काल खाद उपलब्ध कराने के निर्देश जारी करने की कृपा करे । रीवा जिले के सभी सब सटेशनो मे रखी लाक बुक की छाया प्रति मागा अवलोकन करे पता चल जाएगा आखिर कितनी बिजली उपभोक्ता ओ को मिल रही खेती से लेकर पानी पीने एव गर्मी उमस मे पंखे चलाने के लिए भी बिजली नही मिल पा रही है जिले मे बिजली की आख मिचौली ,जले ट्रांसफार्मर, लडकते तार पोलो को तत्काल व्यवस्थित किया जाय ।गावो मे रात्रि 10बजे से सुबह 4बजे तक तीन फेस बिजली एव दिन मे 10बजे से 4 बजे तक बिजली आ जा के मिल रही है किसान वारिश के मौसम मे रात्रि मे बिजली क्या करेगा रात्रि मे घरो मे प्रकाश के लिए एव दिन मे सुबह 6बजे से शाम 6 बजे तक अनिवार्य रूप से बिजली दी जाय जिससे किसान जिनकी धान की नर्सरी तैयार हो गयी है रोपा लगा सके कृषि कार्य प्रभावित न हो वही जले ट्रांसफार्मर तत्काल बदले जाय कभी वारिश कभी कडी धूप उमस मे सुनिश्चित किया जाय की रात्रि मे घरो मे अधेरा ना हो दिन मे कृषि कार्य प्रभावित न हो ।बिजली की बढी दरे वापस ली जाय । तार नही खिचे पोल नही गडे बिल आ रहे है घरो के एव सिचाई पम्पो के लिए क ई किलोमीटर तक बास बल्ली से तार ले जा कर सिचाई एव घरो मे प्रकाश की व्यवस्था स्थायी कनेक्शन होने के बाद करनी पड रही है तत्काल पूरे जिले मे चिन्हित कर पोल गाडे जाय तार खीचे जाय निर्देशित किया जाय ।बिजली के करेनट से आम जन एव पशुधन मौत का शिकार हो रहे है प्रत्येक विद्युत वितरण केन्द्रो को निर्देशित किया जायकी लाईनो को व्यवस्थित करे घटनाऐ लापरवाही के कारण न घटे दोषियो के खिलाफ कार्रवाई की जाय
मध्यप्रदेश प्रदेश राज्य बीज एव फार्म विकास निगम के द्वारा बीजोतपादित बीज पिछले खरीफ के बीजोतपादित बीजो के अन्तिम भुगतान तत्काल ब्याज सहित कराया जाय रबी एव खरीफ के कर्ज ओव्हर डियू हो गये है ।
सिलपरा से बेला रिग रोड फेज -2 से प्रभावित किसानो की समस्याओ का निदान प्रत्येक प्रभावित गावो मे शिविर लगा के किया जाय ,किसानो की जमीने पहले नहर के लिए अधिगृहित हुई ,फिर रेलवे के लिए अब सडक के लिए ,कुछ किसानो की अधिकांश जमीनअधिग्रहित हो चुकी है उनके घर भी अब उजाडने मे तुला है प्रशासन जिससे क ई किसान बेधार हो जाएगे बसतिया उजड जाएगी सर्वे मे थोडा परिवर्तन करने से बच जाएगी सर्वे मे परिवर्तन कराया जाय ।किसानो से आधार नमबर बैक के खाते का नम्बर ले बिना बतलाए कि कितनी भूमि का अधिग्रहण हुआ कितने माकान ,कितने पेड कितना मौवजा आनलाइन किसानो के खातो मे पैसे भेजे जा रहे है जबरिया जिसमे रोक लगायी जाय किसानो को पूरी जानकारी दी जाय किसका कितना मौवजा दिया जा रहा है एव चेक से भुगतान कराया जाय ,सडक को चौडाई कम की जाय।
रतहरा से चोरहटा निर्माण धीन सडक आखिर कितने वर्षो मे बनेगी ? हो सके तो तत्काल बनवाया जाय।
जाम से धूल से राहत दी जाय , बनायी गयी नली की गुणवत्ता की जाच करायी जाय ।रीवा संजय गांधी अस्पताल ,मेडिकल कॉलेज की चिकित्सक कालोनी रीवा नगर निगम मे आती है वर्षो से उपेक्षित है घरो की पुताई छतो से टपकाता पानी ,साफ सफाई का अभाव ,घूमते सुआर ,जितनी जगह है उतनी चौडी सडक का निर्माण शीघ्र कराया जाय नालियो का निर्माण पेयजल की टूटी लाइनो को सुधारा जाय माकानो की पुताई करायी जाय ।गाजर घास को साफ किया जाय पार्क को व्यवस्थित किया जाय ,रीवा जिले के विभिन्न अचलो से आने वाले मरीजो के लिए एक प्रतिकछालय का निर्माण कराया जाय ,शुलभ शौचालय का निर्माण कराया जाय मरीजो के लिए शुद्ध पेयजल के लिए व्यवस्था की जाय पेडो की छटाई करायी जाय । कालोनी मे अच्छी सडक बनवायी जाय । पार्किंग की व्यवस्था की जाय ।साफ सफाई करवायी जाय मच्छरो की दवाई का छिड़काव कराया जाय जिससे बीमार व्यक्ति चिकित्सको से परामर्श लेने आने वाले और बीमार हो के ना जाए ।रीवा शहर का इतना विकास हुआ है की वारिश के जल को निकलने की जगह नही बची है थोडी से वारिश मे सडको मे एव घरो मे पानी भर जाता है वारिश के जल को निकलने के लिए समुचित व्यवस्था की जाय स्थित ए है कि गावो की सडक पानी बिजली की अव्यवस्था से परेशान हो कर शहर का रूख जिन्होने किया था रीवा शहर के कई मोहल्लो के गाव से भी स्थित खराब है शहर के प्रत्येक वार्डो का निरिक्षण कर पानी की निकासी पेयजल सडक नाली स्ट्रीट लाइट बिजली के तार खमभो को व्यवस्थित तत्काल करने के निर्देश जारी करने की कृपा करे गावो के पहुंच मार्गो को व्यवस्थित कराने की कृपा करे जिससे वारिश के मौसम मे बीमार व्यक्ति अपने गाव से लगे पक्की सडको तक आसानी से पहुंच सके ना की डोली से लेके जाना पडे । समर्थन मूल्य मे गेहू की खरीदी की अव्यवस्थित व्यवस्था से सीख ले किसानो की पीडा को ध्यान रख आगामी धान की एव खरीफ की फसलो की समर्थन मूल्य मे खरीदी के लिए अभी से व्यवस्था बनायी जाने की कृपा करे। मध्यप्रदेश के सभी जिलो कि सेवा सहकारी समितियो को खरीदी केंद्र बनाया जाय जिससे किसानो को कम दूरी तक जाना पडे डीजल की बढती किमतो को देखते हुए समय से उठाव परिवहन खरीदी केंद्रो मे पीनेकापानी ,छाव ,वारदाने,तौल काटो की संख्या के साथ कृषि विभाग एव राजस्व के कर्म चारियो की भी सेवाये ली जाय जिससे किसानो की समस्याओ का निदान तत्काल हो जाय ।तौल के कितने पैसे देने है की नही देने है एक बोरी मे कितने किलो की तौल होगी सभी खरीदी से संबंधित मापदंडो के बैनर प्रत्येक सरकारी खरीदी केंद्रो मे लगाए जाय।मैसेज उतने भेजे जाय जितने की तौल सम्भव हो खरीदी केंद्रो मे तौल के लिए क ई दिन रात किसानो को ना गुजारने पडे सुनिश्चित किया जाय । रीवा जिले मे स्थापित सीमेंट उद्योग लगातार पर्यावारण एव खनिज अधिनियम का उल्लंघन कर रहे है वारिश के मौसम मे हैवी ब्लास्टीग के कारण धरती काप जाती है कितने हेक्टेयर मे लीज क्या मापदंड खनिज अधिनियम पर्यावरण अधिनियम का क्या पालन हो रहा भूमिका पुनरुध्दार कितने का किया गया जाच करायी जाय पानी की गुणवत्ता की जाच करायी जाय जिन गावो को गोद लिया गया था वहा क्या काम कराये गये साथ ही जिनकी जमीने ली थी कितने को रोजगार मिला कितने को नही जाच करा रोजगार दिलाया जाय ।पर्यावारण के सरंक्षण का कार्य कराने की कृपा करे झापन सौपने वालो मे प्रमुख रूप से भारतीय किसान यूनियन मध्यप्रदेश प्रदेश के अध्यक्ष एव राष्ट्रीय किसान समन्वय समित के सदस्य किसान सुब्रत भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिलाध्यक्ष अनिल सिह पिंटू भारतीय किसान यूनियन के किसान सतीश आदिवासी किसान सुखराम यादव ,जय मिस्रा उपस्थित रहे ।
No comments
Post a Comment