Rewa News: रोजगार सहायक नहीं कर रहे अपना काम लोगो को दे रहे महोलत,मामला ब्यौहरा पंचायत रायपुर कार्चुलियान का ।
जल्द से जल्द करें निराकरण
Rewa Times Now ™ ऐसे लोगो की घोर निन्दा करता है और प्रशासन से ये उम्मीद करता है की जल्द इस विषय में कार्यवाही हो
ये हमारे रोजगार सहायक जी का जबाब है समग्र आईडी में कुछ अपडेट करने के लिए नोटिस किया गया था 25/06/21 को दिनांक 8/07/21 तक उस कार्य को नहीं किया गया ये उनका हमारे काम के प्रति कई बार ऐसा ही जवाब मिलता है पहले उनका जवाब था की उनके पास कार्य करने के लिए साधन नही था और अब साधन होने के वावजूद भी अब उनके पास टाइम नहीं क्यू की उनका ये जवाब है की सबसे पहले जनपद का काम जहा से उनको जॉब मिली और दूसरे नंबर पर गांव के लोग आते है इसका मतलब उनको अपने काम से जादा जॉब जरूरी है और जो रोजगार सहायक में ऑडियो कॉल में जवाब दिया है की सबसे पहले जनपद का काम फिर जनता का काम तो सायद ओ भूल नही रही हो तो उनको हम ये बताना चाहते है की उनको ये जॉब जनता की सेवा के लिए ही दी गई है न की सिर्फ अपने उच्च पदा अधिकारी के नोटिस का जवाब देने के लिए रही काम की बात की उनके पास बहुत काम रहता है रात को ओ 1 बजे तक काम करती है तो फिर 25 तारीक से जो काम पेंडिंग में था तो उन्होंने आज तक क्यू कंप्लीट नहीं किया समग्र पोर्टल कुछ जानकारी अपडेट करना था तो अभी तक उनके द्वारा नही हुई जिसके कारण हमको कॉलेज में एडमिशन लेने जैसी प्रॉब्लम का सामना करना पड़ रहा उसका कुछ नही सिर्फ उनको अपने नोटिस का जवाब देना जरूरी है तो हमारा काम कब होगा अब तो उनके पास काम करने के किए साधन भी है
लिकिन उन्होंने तो बता दिया हमारे लिए पहले जनपद का कार्य गांव के लोगो का काम बाद में उनके हिसाब से गांव के लोगो का कोई भी काम जरूरी नही होता है
और उनकी इस गलती की वजह से जो मेरा कॉलेज में एडमिशन रुका हुआ है ओ जरूरी नही
एक राशन कार्ड की जानकारी जो की 70दिन से दी जा चुकी थी आज तक उनकी कोई भी सही जानकारी नही मिल रही जब भी जानकारी लो यही बात आती है की बस एक दो दिन
मै रोजगार सहायक से निवेदन करता हु की इस बता जा जवाब दे
नहीं तो हमको मजबूरन उनके खिलाफ कदम उठाना पड़ेगा ।
आदवेदक :- अंकित
भारतीय सर्व सेवा संगठन रायपुर कर्चूलियान ब्लाक प्रभारी रितेश तिवारी
No comments
Post a Comment