Rewa Times Now / Rewa News / MP News
Lokayukta Action: बालाघाट में सीएचएमओ कार्यालय में पदस्थ बाबू के घर लोकायुक्त का छापा, एक करोड़ से अधिक की संपति मिली
बालाघाट
जबलपुर लोकायुक्त की 17 सदस्यीय टीम ने बालाघाट सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ बाबू कादर फखरुद्दीन के घर पर बुधवार की सुबह 10 बजे दबिश दी। जांच में अब तक एक करोड़ आठ लाख रुपये से अधिक की संपत्ति का पता चला है। लोकायुक्त टीम की अगुवाई करने वाले पुलिस उपअधीक्षक जेपी वर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में 17 बीमा पालिसी, सात बैंक खाते की पास बुक, तीन मकान के दस्तावेज, लॉकर और जेवरात मिले। अभी बैंक खातों की जांच की जा रही है
ऐसे हुई कार्रवाई
लोकायुक्त टीम ने गोपनीय शिकायत के आधार पर कादर फखरुद्दीन के बालाघाट वार्ड नंबर 3 बैहर रोड के ताज कॉलोनी स्थित मकान की तलाशी ली। यहां से आय से अधिक संपत्ति के मामले से जुड़े अहम दस्तावेज जुटाए हैं। प्रारंभिक जांच में एक करोड़ आठ लाख 79 हजार 559 रुपये की संपत्ति मिली है। आरोपित के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया गया है
कार्रवाई में अब तक मिली संपत्ति के विवरण
- बीमा पॉलिसी-17, जमा प्रीमियम 14,13,655 रुपये
- मकान- दो, निर्माण लागत- 60 लाख रुपये।
- वाहन- दो कार, दो बाइक, 16लाख 72 हजार रुपये
- जमीन की रजिस्ट्री- दो, कीमत 7 लाख 31 हजार रुपये
- सोना- चांदी के आभूषण कीमत एक लाख रुपये
- इन्वेंट्री घरेलू सामान, 9 लाख 62 हजार 904 रुपये
इनका कहना है
मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड- तीन कर्मचारी के घर पर गोपनीय शिकायत पर छापामार कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के दौरान एक करोड़ से अधिक की सपंति का पता चला है कार्रवाई जारी है -जेपी वर्मा, उपपुलिस अधीक्षक, लोकायुक्त
No comments
Post a Comment