Responsive Ad Slot

Latest

latest

रीवा/ मनगवां - विधायक पंचू लाल प्रजापति एवं सहयोगियों के द्वारा जान से मारने की धमकी दिए जाने को लेकर मनगवां थाने में दर्ज कराई गई शिकायती रिपोर्ट।

Monday, September 6, 2021

/ by REWA TIMES NOW
Rewa Times Now/Rewa News/Rewa riyasat/Mp News/Rewa Times

विधायक के निजी सहायक ने एससी एसटी का मामला दर्ज करने पुलिस को भेजी शिकायती पत्र

थाना प्रभारी ने कहां जांच करा कर दोषियों पर की जाएगी कार्यवाही

रीवा बुलेट रिपोर्टर मनगवां विधायक पंचू लाल प्रजापति को लेकर लगातार विरोध जारी है रविवार को आईटी एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश तिवारी अपने साथियों के साथ मनगवां थाना पहुंचकर विधायक पंचू लाल प्रजापति के खिलाफ आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है RTI कार्यकर्ता के द्वारा मनगवां थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी को लिखे गए आवेदन रिपोर्ट में कहा गया है कि पंचू लाल प्रजापति बीजेपी सरकार सत्ता का धौंस देते हुए फर्जी मुकदमों में फंसाए जाने के साथ-साथ विधायक एवं उनके साथियों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है इतना ही नहीं विगद दिनो अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट कर जान से मरवाने का भी  प्रयास किया गया था लेकिन ‌भाग्य से बच गए इस घटना के बाद प्रकाश तिवारी एवं इनके साथी गण जिनके द्वारा तिवनी गांव में सड़क को लेकर विरोध किया गया था उन सभी पर जान का खतरा है RTI कार्यकर्ता ने लिखित शिकायती पत्र मे  यह भी कहा है कि मनगवां विधायक एवं उनके सहयोगियों द्वारा हमारे एवं साथियों के के परिवार के लोगों को भी जान का खतरा है कभी भी कुछ हो सकता है अतः इस पर पुलिस कानूनी कार्रवाई करें अन्यथा आंदोलन किया जाएगा इसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी  

वही 2 दिन पहले विधायक पंचूलाल प्रजापति के निजी सहायक कमल किशोर पांडेय.... के द्वारा मनगवां थाने में एक शिकायत भेजी है जिसने लिखा गया है कि प्रकाश तिवारी निवासी तिवनी के द्वारा एफबी पोस्ट में सड़क को जोड़कर  विधायक के संबंधित पत्र को जोड़कर एक पोस्ट की गई थी जिस पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालियां दी गई थी जो जघन्य अपराध है अतः तत्काल प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही सुनिश्चित करें।

विधायक पंचू लाल प्रजापति के निज सहायक द्वारा जारी पत्र एव RTI कार्यकर्ता प्रकाश तिवारी के द्वारा थाने में दिए गए लिखित आवेदन के बाद मामला काफी पेचीदा हो गया है और अब किरकिरी हो रही है!

वही थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी ने बताया है कि.... RTI कार्यकर्ता प्रकाश तिवारी साथियों के साथ थाना में पहुंचकर लिखित शिकायत आवेदन दिया है जिसकी जांच के लिए एसआई आर एम प्रजापत को सौंपी गई है वही विधायक के निजी सहायक द्वारा भेजी गई शिकायत को भी जांच में लिया गया 
इनका क्या है कहना

डॉक्टर पंचूलाल प्रजापति ,मनगवां विधायक
15 दिन से हम भोपाल में उपचार करा रहे हैं। किसी को धमकी देने का सवाल ही नहीं होता। जनहित के कार्यों पर लगातार ध्यान दिया जा रहा है। राजनैतिक साजिश के तहत इस तरह की शिकायत किसी ने की है तो उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।
के पी त्रिपाठी थाना प्रभारी
प्रकाश तिवारी ने अपने साथियों के साथ थाना आकर विधायक के खिलाफ लिखित शिकायत की है इस शिकायत की जांच कराई जा रही है विधायक के निजी सहायक भी एक शिकायत भेजी गई है उसे भी जांच में लिया गया है जांच में जो भी तथ्य आएंगे उस पर वैधानिक कार्रवाई होगी।
Next Story Older Post Home

No comments

Post a Comment

Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo