Responsive Ad Slot

Latest

latest

चक्रवात से प्रभावित गुजरात काे ₹1000 करोड़ की तत्काल आर्थिक सहायता

Wednesday, May 19, 2021

/ by REWA TIMES NOW

अहमदाबाद 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को चक्रवाती तूफान ताैकते से प्रभावित गुजरात के लिये 1000 करोड़ रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता की घोषणा की. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई

उन्होंने तूफान ताैकते से प्रभावित सभी राज्यों में चक्रवात संबंधी घटनाओं में मारे गए लोगों के परिजनों काे दो-दाे लाख रुपये तथा घायलों के लिए 50 हजार रुपये के मुआवजे की भी घोषणा की.प्रधानमंत्री ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और शीर्ष अधिकारियों के साथ अहमदाबाद चक्रवात की वजह से हुए नुकसान के आकलन के लिए समीक्षा बैठक के बाद सहायता पैकेज को मंजूरी दी.गुजरात में तूफान ताैकते के कारण जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 46 हो गई है. ये मौतें राज्य के 12 जिलों में हुई हैं.

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि चक्रवात से सबसे बुरी तरह प्रभावित अमरेली जिले में 15 लोगों की मौत हो गई. यह तूफान सोमवार रात को अत्यधिक भीषण चक्रवाती तूफान के रूप में राज्य के तट से गुजरा और देर रात डेढ़ बजे के आस-पास इसने राज्य में दस्तक दी.राज्य आपदा अभियान केंद्र के एक अधिकारी ने बताया कि भावनगर और गिर सोमनाथ तटीय जिलों में आठ-आठ लोगों की मौत हुई.अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद में पांच, खेड़ा और पंचमहल जिलों में दो-दो,आनंद, वडोदरा, सूरत,वलसाड, राजकोट और नवसारी जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई

उन्होंने बताया कि 24 लोगों की मौत तूफान के दौरान दीवारें गिरने की वजह से हुई, वहीं छह लोगों की मौत उन पर पेड़ गिरने से हुई. पांच लोगों की मौत करंट लगने या घर ढहने से हुई. एक व्यक्ति की मौत मोबाइल टावर गिरने की वजह से हुई

No comments

Post a Comment

Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo