Responsive Ad Slot

Latest

latest

MP को 31 मई तक कोरोना मुक्त करने का प्लान, CM ने अधिकारियों को दिया लक्ष्य

Wednesday, May 19, 2021

/ by REWA TIMES NOW


एमपी को 31 मई तक कोरोना मुक्त करने का प्लान. कोरोना समीक्षा बैठक में सीएम ने अधिकारियों के सामने रखा लक्ष्य 

भोपाल 


सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में 31 मई तक कोरोना को खत्म करने का लक्ष्य रखा है. सीएम ने कोरोना समीक्षा बैठक में अधिकारियों को कहा कि ऐसी रणनीति बनाई जाए कि 31 मई तक प्रदेश से कोरोना संक्रमण को खत्म किया जा सके

तेजी से कम हो रही संक्रमण की दर

कोरोना समीक्षा बैठक के दौरान सीएम ने कहा कि प्रदेश में एक्टिव प्रकरण 70,607 रह गए हैं, कोरोन ग्रोथ रेट 0.9 प्रतिशत है 7 दिन की पॉजिटिविटी रेट 10% और 19 मई की 7% है. कोरोना वायरस मामले में मध्यप्रदेश का अब 16 वां स्थान है. सीएम ने कहा कि गुना, छिंदवाड़ा, अशोकनगर, बड़वानी, भिंड, बुरहानपुर, झाबुआ, अलीराजपुर, खंडवा में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5% से कम हो गई है

32 जिलों में 10% से भी कम पॉजिटिविटी रेट

बैठक में सीएम ने बताया कि प्रदेश के 32 जिले ऐसे हैं जहां पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से कम पर आ गया है. इन जिलों में ग्वालियर, होशंगाबाद, मंदसौर, धार, कटनी, सतना, बालाघाट, रायसेन, शाहजहांपुर, नरसिंहपुर, राजगढ़, देवास, विदिशा, सिवनी, मंडला, आगर मालवा, छतरपुर, मुरैना, श्योपुर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और हरदा शामिल है

कोविड-19 मरीजों का आध्यात्मिक इलाज

सीएम ने जानकारी देते हुए बताया है कि अब प्रदेश के कोविड-19 मरीजों को संतों के प्रवचन भी सुनाए जाएंगे. सीएम ने बताया कि प्रदेश के आइसोलेशन कोविड सेंटर्स में रह रहे कोरोना मरीजों को वर्चुएल माध्यम से 21 मई को श्रीश्री रविशंकर और बाबा रामदेव के प्रवचन सुनाए जाएंगे

ग्रामीण क्षेत्रों में कम हुई संक्रमण दर

सीएम शिवराज सिंह ने बताया कि अब गांवों में भी संक्रमण की दर में कमी आ रही है. सीएम ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण दर 6.3% और नगरीय क्षेत्रों में संक्रमण दर 8.9% पर पहुंच गई है

चना खरीदी की तारीख 5 जून तक बढ़ाई

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में गेहूं और चना खरीदी की सफलता पर प्रभारी मंत्री सहित पूरी टीम को बधाई दी. सीएम ने कहा कि जहां पर अभी खरीदी शेष रह गई है वहां पर खरीदी का काम जारी रहेगा. वहीं चने के समर्थन मूल्य पर खरीदी की तारीख बढ़ाकर 5 जून कर दी गई है

No comments

Post a Comment

Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo