
नई दिल्ली। इस वक्त भारत कोरोना की दूसरी लहर को झेल रहा है। कोरोना की दूसरी ने इस बार देश के कई राज्यों को अपनी चपेट में ले लिया है। मामले हैं कि कम होने की बजाए तेजी से बढते ही जा रहे हैं। हाल ये है कि अब अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि अब बेड, ऑक्सीजन और दवाइयों की भारी कमी होने लगी है। सरकार भी अब देश की हालत को काफी चिंतित होती नज़र आ रही हैं। वहीं ऐसे में मदद करने के लिए बॉलीवुड के कई स्टार्स आगे आकर मदद कर रहे हैं। कुछ समय पहले ही सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी कोरोना की जंग में मदद का हाथ बढ़ाया है।
ट्वीट कर दी जानकारी
मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक और ट्वीट में बताया कि 'अमिताभ बच्चन ने उनसे यह भी कहा कि वह पैसों की चिंता ना करें..बस वह यह कोशिश करें तो जितनी जानें हो उतनी बचाईं जाएं।' सिरसा बतातें हैं कि 'अमिताभ बच्चन ने एक बहुत रकम दान की है। साथ ही सुनिश्चित किया है कि जल्द से जल्द ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर विदेशों से समय पर भारत आ जाएं। सिरसा ने अमिताभ बच्चन को रील हीरो नहीं बल्कि रियल लाइफ हीरो बताया है।' बतातें चलें कि आज से गुरु बहादुर कोविड केयर सेंटर में 300 बेड के की शुरूआत होगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3hb8eEM
https://ift.tt/3uA67OI
No comments
Post a Comment