सीधी
पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिहावल को 30 ऑक्सीजन सिलेंडर भेंट किए. कमलेश्वर पटेल ने कहा ऑक्सीजन की कमी पूरे देश में देखने को मिल रही है, हमारे विधानसभा क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति ऑक्सीजन की कमी की वजह से दम ना तोड़े इसके लिए हमें जो प्रयास करना होगा हम करेंगे. फिलहाल हमने 30 सिलेंडर व्यवस्था कर स्वास्थ्य विभाग को दिया है और मेरी बात सीधी कलेक्टर से हुई है कि जब यह खाली हो जाए तो उसको भरवाने की व्यवस्था की जाएगी
ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाने की खुद करूंगा व्यवस्था- पटेल
वहीं सिहावल विधायक ने कहा कि अगर प्रशासन ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाने की व्यवस्था नहीं करते है, तो मैं खुद व्यवस्था करूंगा. मेरे विधानसभा क्षेत्र के एक-एक व्यक्ति सुरक्षित रहें, इसकी पूरी जिम्मेदारी हमारी और आपकी बनती है. सभी राजनीतिक दलों को इस समय आगे आकर इस वैश्विक महामारी में मदद करनी चाहिए. मैंने अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए दो एंबुलेंस दो शव वाहन की व्यवस्था कराई है. ग्राम चमरौहा के कस्तूरबा गांधी छात्रावास को इस समय कोविड-19 केयर सेंटर बनाया गया है. जिसमें वर्तमान में 40 बेड की व्यवस्था की गई है।
No comments
Post a Comment