Responsive Ad Slot

Latest

latest

आयुष्मान योजनाः फ्री इलाज की चरमराई व्यवस्था, सरकार का दावा 4 करोड़ का बना बिल

Wednesday, May 19, 2021

/ by REWA TIMES NOW


भोपाल 


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कोरोना के बढ़ते मरीजों के बीच गरीब तबके की मदद के लिए सभी कोविड हॉस्पिटल मे आयुष्मान योजना कार्ड पर फ्री ईलाज की व्यवस्था करा दी गई थी. लेकिन मरीजों को हॉस्पिटल में इसका लाभ पूरी तरह से नहीं मिल रहा है.मरीज को कार्ड लेने में हॉस्पिटल मना कर रहे है.इस परेशानी के चिरायु हॉस्पिटल मे दो मामले भी सामने आए,जिनमें कार्ड नहीं लिया गया.जिसके बाद सरकार अपना पक्ष सामने रखा था

निजी आस्पतालों में 200 से अधिक शिकायतें

कोविड हॉस्पिटल की अभी तक मरीजो के परिजनों की करीब 200 से अधिक शिकायत मिली है जिले में करीब 172 हॉस्पिटल में इलाज किया जा रहा है जिसमें 11 सरकारी हॉस्पिटल है. बाकी प्राइवेट हॉस्पिटल है जिनमें मरीजो का इलाज किया जा रहा है भोपाल जिले के इन हॉस्पिटल से करीब 200 से अधिक शिकायत दर्ज की गई है. जिनमें निजी हॉस्पिटल आयुष्मान लेने से इनकार कर रहे है

शिकायतों के बाद गृहमंत्री ने जारी किया बयान


चिरायु हॉस्पिटल के आयुष्मान कार्ड पर इलाज नहीं करने का मामला विदिशा के युवक ने वीडियो भी जारी किया था. जिसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया की मदद से युवक को इसका लाभ मिल पाया. वहीं इस तरह की शिकायत के बाद गृहमंत्री ने बयान जारी कर सरकार की स्थिती भी साफ की थी, जिसमें बताया था कि प्रदेश मे 432 हॉस्पिटल में सोमवार तक 4 करोड़ 4 लाख रूपए के बिल बन चुके है. आयुष्मान के अलावा कार्डलेस स्कीम का भी लाभ हॉस्पिटल में नहीं दिया जा रहा है. ऐसे मे मरीज के परिजनों को इलाज के लिए हेल्थ लोन सहित सोना गिरवी रखना पड़ रहा है

No comments

Post a Comment

Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo