Responsive Ad Slot

आदिवासी बस्ती बरांव का एक हफ्ते से ट्रांसफार्मर जला।

Friday, May 14, 2021

/ by REWA TIMES NOW
Rewa Times Now

ट्रांसफार्मर लगाने को लेकर विभाग की लापरवाही काफी मुश्किल में 40 से ज्यादा घरों के लोग

रीवा- कोरोना की भयावह मार के बीच बिजली विभाग की  मनमानी की जहाँ तहाँ से खबरे आ रही हैं।

 ज्यादातर क्षेत्रीय विधायक जनता के दुख दर्द दूर उनकी समस्याओं से बेखबर सिर्फ मीडिया और सोशल मीडिया में जनता के हित से खोखले वादे कर रहे हैं ।

जनता बिजली पानी की समस्याओं से जूझ रही है।
जनप्रतिनिधियों की संवेदनहीनता के चलते बिजली की व्यवस्था बदहाल है।

विभाग विद्युत खराबी की सूचना को अनसुना कर रहा है।
इसी का शिकार हनुमना तहसील के ग्राम बरांव वार्ड क्रमांक 05 आदिवासी बस्ती बड़ी पहरी में दिनाँक 07 मई 21 को आये आंधी पानी में ट्रांसफार्मर जल जाने से यहां की बिजली गुल है जिसकी बजह से 07 दिनों से 40 से ज्यादा घरों के लोग गर्मी व अंधकार में बेहाल जीवन बिताने को विवश है। यहां बिजली आपूर्ति बाधित होने से कई घरों में पानी की समस्या भी बढ़ गई है।

बिजली नही होने से पानी की समस्या से जहाँ इंसान जूझ रहे तो ऐसे में मवेशियों को भी पानी मिलना और मुश्किल हो गया है।
हफ्तों बीत जाने के बाद भी बिजली विभाग यहाँ की समस्या की अनदेखी कर रहा है।
बिजली की समस्या जूझ रहे ग्रामीणों ने प्रेस के माध्यम से अपनी इस समस्या के निदान को लेकर जिला प्रशासन से गुहार लगाई है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo