मध्य प्रदेश में एक जून से अनलाक की प्रक्रिया शुरू करने को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान आज शाम 7 बज संबोधित करेंगे
भोपाल
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश में जनता कर्फ्यू की समाप्ति और जनजीवन सामान्य करने के संबंध में समस्त क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथियों को आज सायं 7बजे संबोधित करूंगा। आप इसे दूरदर्शन मध्यप्रदेश व क्षेत्रीय टीवी चैनलों और मेरे आधिकारिक सोशल मीडिया के माध्यम से देख एवं सुन सकते हैं। मध्य प्रदेश में कोविड संक्रमण लगातार नियंत्रित होता जा रहा है। रिकवरी रेट 95% है, जबकि पाजिटिविटी की दर 2.1% रह गई है। डिंडौरी की जनता को बधाई देता हूं कि वहां एक भी पाजिटिव प्रकरण नहीं आया है। मध्य प्रदेश में स्थिति तेजी से सुधर रही है, लेकिन मुरैना में कल 48 और आज 75 पाजिटिव केस आए हैं, यह चिंता की बात है। मैं मुरैना के भाइयों-बहनों से कहना चाहता हूं कि हमको स्थिति को संभालने के लिए गंभीरता से कोविड गाइडलाइन का पालन करना पड़ेगा,अन्यथा संकट बढ़ सकता है
No comments
Post a Comment