Responsive Ad Slot

Latest

latest

भोपाल में petrol-diesel में लगी आग! 102 रुपए पेट्रोल और 93.43 रुपए प्रति लीटर हुआ डीजल

Saturday, May 29, 2021

/ by REWA TIMES NOW


 भोपाल 

राजधानी भोपाल में पेट्रोल के रेट अब 102.10 रुपए पर पहुंच गए हैं. इसके साथ ही डीजल भी 93.43 रुपए प्रति लीटर हो गया है. पश्चिम बंगाल सहित पांच राज्यों के चुनाव के बाद से ही देश में पेट्रोल और डीजल के रेट लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शनिवार को एक बार फिर रेट बढ़ा दिए गए हैं. पेट्रोल में 27 पैसे और डीजल में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है

मई में पेट्रोल 3.71 रुपए और डीजल 4.47 रुपए बढ़ा

जानकारी के मुताबिक भोपाल में एक मई को पेट्रोल 98.39 रुपए प्रति लीटर था. पेट्रोल में इस महीने अब तक 3 रुपए 71 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि देखी गई. वहीं डीजल के दाम में 4.47 रुपए प्रति लीटर बढ़ चुके हैं. बीते 28 दिनों में हर दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के रेट बढ़ रहे हैं. पेट्रोल पंप ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह के मुताबिक इस साल पेट्रोल और डीजल के रेट जनवरी में 10 बार और फरवरी में 16 बार बढ़े हैं जबकि मई में हर दूसरे दिन कीमतें बढ़ी हैं। पेट्रोल औऱ डीजल की कीमतों में मई से पहले 27 फरवरी को बढ़ोतरी की गई थी

भोपाल में पेट्रोल की सेंचुरी 70 फीसद घटी पेट्रोल की बिक्री

कोरोना कर्फ्यू के चलते पेट्रोल और डीजल की खपत पर असर पड़ा है.पेट्रोल पंप आनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि भोपाल में लागू कोरोना कर्फ्यू के कारण पेट्रोल की बिक्री में करीब 70 फीसदी तक की गिरावट देखी गई है. वहीं उद्योग,ट्रांसपोर्ट और बसों की आवाजाही चालू रहने के बावजूद डीजल की बिक्री भी आधी रह गई है.भोपाल में प्रति दिन 9लाख लीटर पेट्रोल और 12लाख लीटर डीजल की खपत होती है

मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा TAX

पेट्रोल औऱ डीजल पर सबसे अधिक टैक्स लेने वालों में मध्यप्रदेश सबसे आगे हैं। यहां पेट्रोल पर प्रति लीटर 29.20रुपए औऱ डीजल पर 23.6 रुपए टैक्स वसूला जाता है। मप्र में बेसिक प्राइस पर 33 प्रतिशत वैट,1 प्रतिशत एंट्री टैक्स और 4.50रुपए प्रति लीटर सेस लगता है। वहीं डीजल पर 23 प्रतिशत वैट,1 प्रतिशत एंट्री टैक्स और 3रुपए प्रति लीटर सेस लगता है। Conclusion

No comments

Post a Comment

Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo