कल राम दरबार अरुण नगर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी को सद्बुद्धि की प्रार्थना हेतु का भागवत भजन और सद्बुद्धि यज्ञ आयोजन महिला कांग्रेस द्वारा किया गया ।
विगत कुछ दिनों से मध्यप्रदेश अपराध का टापू बन गया है ! अलीराजपुर और धार में खुलेआम लड़कियों को बर्बरता पूर्ण तरीके से पीटा गया।
टीकाकरण इवेंटोत्सव के फर्ज़ी वर्ल्ड रिकॉर्ड के बाद मप्र में केवल 36 घण्टे में 5 छोटी मासूम बच्चियों के साथ बलात्कार होने का रिकॉर्ड भी बना लिया ?
मध्यप्रदेश पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक पिछले 12 महीनों में ही चार हजार से ज्यादा दुष्कर्म और 6 हजार अपहरण के मामले सामने आ चुके हैं। शांति का टापू जाने वाले मध्यप्रदेश में महिलाएं और बेटियों के साथ लगातार आपराधिक मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक तरफ जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा प्रदेश में महिलाओं और बेटियों के सुरक्षित होने का दावे कर रहे हैं, वहीं क्राइम रिकॉर्ड इन दावों को खोखला बता रहा है। असल में प्रदेश में महिलाएं और बेटियां हमेशा से ही अपराधियों का शिकार होती रही हैं। हर माह प्रदेश में औसतन 700 से अधिक प्रकरण दर्ज किए जा रहे हैं ?
साल 2020 में महिला अपराध महिलाओं के साथ दुश्कर्म के मामले- प्रति माह के मुताबिक जनवरी में 372, फरवरी में 365, मार्च में 358, अप्रैल में 206, मई में 357, जून में 434, जुलाई में 439, अगस्त में 382, सितंबर में 418, अक्टूबर में 486, नवंबर में 376 मामले और दिसंबर में 339 मामले दुष्कर्म के दर्ज किए गए।
महिला अपहरण- जनवरी में 675, फरवरी में 773, मार्च में 645, अप्रैल में 207, मई में 381, जून में 624, जुलाई में 566, अगस्त में 569, सितंबर में 638, अक्टूबर में 601, नवंबर में 659 और दिसंबर में 611 अपरहण किए गए हैं। यानी कि साल 2020 में कुल 6949 अपहरण के मामले दर्ज हुए और रोजाना औसत 20 अपहरण हुए ।
हर माह प्रदेश में औसतन 700 से अधिक प्रकरण दर्ज किए जा रहे हैं।
ताजा मामला दो दिन पहले जहां 36 घंटे में 3 से 11 साल की बच्चियों के साथ चार जगह जघन्य अपराध की घटनाएं घटित हुई हैं। प्रदेश में बीते वर्ष हुई आपराधिक घटनाओं की बात करें तो जनवरी 2020 से लेकर अक्टूबर 2020 तक ही प्रदेश भर में 45 हजार 920 महिला अपराध घटित हुए हैं। इनमें हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट, अपहरण, दहेज प्रताड़ना समेत छेड़छाड़ और बलात्कार के मामले शामिल हैं। महज 8 महीनों में ही 3 हजार 800 से भी ज्यादा महिलाओं के साथ ज्यादती की गई है। चौंकाने वाली बात तो यह है कि लॉकडाउन के दौरान भी 11 हजार से ज्यादा महिला अपराध प्रदेश के अलग-अलग थानों में दर्ज किए गए।
कविता पांडे ने कहा कि महिला अपराधों को रोकने में शिवराज सरकार संवेदनशीलता का परिचय नहीं दे रही और मूकदर्शक बनी हुई हैइसलिए महिला कांग्रेस ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना करते हुए भगवान श्री राम के चरणों में गुहार लगायी एवं भगवत भजन गाया और यज्ञ हवन भी किया ।
इस भगवत भजन एवं यज्ञ में कविता पांडे अध्यक्ष मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस कार्यवाहक , शहर अध्यक्ष तारा त्रिपाठी , रमा दुबे प्रदेश उपाध्यक्ष , गीता मांझी प्रदेश महामंत्री , नीलम सिंह प्रदेश महामंत्री , प्रभा सोहगौरा रीवा ग्रामीण महामंत्री, ममता सिंह रीवा ग्रामीण उपाध्यक्ष , नेहा सिंह चंदेल , देवती साकेत एवं अन्य कई महिलाएँ शामिल रहीं ।
No comments
Post a Comment