REWA TIMES NOW
कैन्सर पीड़ित बुजुर्ग की जान बचा कर मनाया गया विश्व रक्तदाता दिवस
सम्पूर्ण विश्व में प्रत्येक वर्ष 14 जून को करोडों लोग अपने अपने अंदाज से रक्तदाता दिवस मनाते हैं, इस खास दिन को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिलता है। कुछ ऐसा ही राजस्थान (जयपुर ) के शोभानगर मे बने NIMS अस्पताल में भर्ती कैंसर पीड़ित मरीज 81 वर्षीय बुजुर्ग नेफ्फू सिंह को उपचार के दौरान ओ पाॅजीटिव रक्त की आवश्यकता पड़ने पर रीवा की बेटी रेखा पटेल ने रक्तदान कर मानवीय संवेदनाओं का अनुपम उदाहरण पेश करते हुए समाज को रक्तदान का संदेश पहुंचा रहीं हैं।
गौरतलब है कि रीवा की बेटी माॅ जानकी सेवा समिति व प्रयास रक्तदान सेवा संगठन की सक्रिय सदस्य हैं जहाँ भी लोगों को मदद की आवश्यकता पड़ती है मदद के लिए तत्पर रहती हैं कई ऐसे लोग है जो रक्तदान करने से डरते हैं वही कई ऐसे लोग भी है जो स्वयं रक्तदान करते हैं तथा समाज मे मिशाल कायम करते हैं ।
No comments
Post a Comment